बिलासपुर

भाजपा ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली, रास्तेभर हुआ स्वागत
13-Jun-2022 3:32 PM
भाजपा ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली, रास्तेभर हुआ स्वागत

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर किया आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 8 साल पूरे होने पर यहां एक विशाल विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष  हर्षिता पाण्डेय ने किया। इस रैली ने पूरा विधानसभा को भाजपा और भगवा मय कर दिया।

विकास तीर्थ रैली का शुभारंभ गनियारी से हुआ। डीजे की धुन के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन इस बाइक रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इन 8 सालों में देश को नई दिशा दी है। सरकार ने सर्वहारा वर्ग के विकास और कल्याण के लिए जो काम किये है, उसी को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। देश में गरीबों को मुफ्त में राशन देकर अंत्योदय की विचारधारा को सार्थक किया गया है। किसानों के सम्मान के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6000 रुपए दिए जा रहे है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन के अलावा लगभग 20 करोड़ से अधिक लोगों का जन-धन खाता खोला गया। एक देश एक कर नीति को लागू करते हुए देश में जीएसटी लागू किया गया और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर से धारा 370 को हटाकर कश्मीर के लोगों को नया जीवन जीने का अवसर दिया। इन 8 सालों में गरीबों को लगातार आवास उपलब्ध कराये जा रहे है।

ये रैली तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मार्गों से गुजरी। बाइक रैली का भरनी, संकरी, बटालियन चौक, काठाकोनी जौरधा, तखतपुर एसबीआई चौक, पुराना बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, निगारबंद एवं बेलपान में भव्य स्वागत किया गया। जब ये रैली श्री सिद्ध दक्षिण पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची तो वहां सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर महा आरती भी की गई। रैली में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में केसरिया वस्त्र धारण किए हुए थे। बेलपान में एक भव्य सभा के साथ रैली का समापन हुआ।

इस रैली में प्रमुख रूप से जीवनलाल पाण्डेय ,नरेंद्र कोसले,बी आर मोहोबिया,संतोष कश्यप,विश्वनाथ पटेल,दिलीप कोरी, दीपमाला कुर्रे, तिलक देवांगन, अजय यादव, टिकेश्वर कौशिक, अभिलाष लनिया, अजय यादव, अरुण,चौहान, कोमल सिंह ठाकुर,राजेन्दर कौशिक,दिनेश साहू,ओम्मप्रकाश कौशिक,सीताराम यादव,अनुभव शुक्ला,प्रमोद शर्मा, रामशरण यादव,विष्णु देवेदी,निखिल श्रिवस,सरजू यादव राघवेंद्र पाण्डेय,अल्पेश दिवेदी,प्रेम सिंगरौल ,राजू चौबे,विशाल विश्वकर्मा संजय निर्मलकर नोहर सिंह ठाकुर कोमल श्रीवास बंटी तिवारी ,राजेश सोनी,विष्णु कौशिक, राजकमल साहू, राकेश तिवारी, अंकितसुंदर कैवर्त प्रीतम कश्यप टीकम कश्यप ओमकार सोनी डाकेश कश्यप मनीष जायसवाल सुरेंद्र सिंगरौल रोहित देवांगन कुलेश्वर साहू निखिल कौशिक रोशन सिह ठाकुर केसर सिंह ठाकुर विक्की यादव आकाश साहू योगराज साहू भागेश्वर ठाकुर अमरचंद जयसवाल उदय कौशिक घनश्याम कौशिक देवदत्त कौशिक, राजेश खंडे, आशाराम यादव, रामलाल डाक्टर बंजारे जयनारायण, मेहर सीताराम यादव, नोहर सिंह टीकम कश्यप ओमकार सोनी डाकेश कश्यप मनीष जायसवाल सुरेंद्र सिंगरौल रोहित देवांगन कुलेश्वर साहू निखिल कौशिक रोशन सिह ठाकुर केसर सिंह ठाकुर विक्की यादव आकाश साहू योगराज साहू भागेश्वर ठाकुर अमरचंद जयसवाल ने अपनी भागीदारी निभाई।

जगह-जगह भव्य स्वागत
जिले की मंत्री दीपमाला कुर्रे, मालती यादव, भूनेश्वरी महोबिया, मंगला पाण्डेय, मधु साहू, रानू सीडर, अश्विनी श्रीवास सहित महिला मोर्चे की बहनो ने रैली का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news