कोरिया

कोरिया के असंतुलित विभाजन का विरोध
13-Jun-2022 5:03 PM
कोरिया के असंतुलित विभाजन का विरोध

आदिवासियों ने निकली वादा निभाओ रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 जून।
कोरिया जिले के असंतुलित विभाजन का आरोप लगाते हुए 13 जून को विशाल वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया, रैली के बाद आमसभा में काफी संख्या में लोग जुटे, कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले दूर-दूर से पहुंचें आदिवासियों ने कहा उनके कोडयागढ़ के नाम से बने कोरिया का विभाजन असंतुलित है, मुख्यमंत्री ने स्वयं वादा किया था और वो भूल गए।

सोमवार को मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए विशाल वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया, रैली की शुरूआत बैकुंठपुर शहर के प्रेमाबाग से हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर घड़ी चौक पहुंची। जिसके बाद आम सभा में काफी लोगों की उपस्थिति रही। आम सभा को मंच के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय चुनाव में वादा किया था कि सबकी बात सुनी जाएगी, उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी लोगों से अपील कर कहा था कि जो जिधर रहना चाहता है, उसे वहीं रखा जाएगा, परन्तु दोनों ने अपना वादा तोड़ा है, बचरापोड़ी सहित खडगवां तहसील के कई क्षेत्र ऐसे है जिन्हे मनेन्द्रगढ जिलामुख्यालय के लिए काफी दूरी तय करना होगा, दोनों जिलें के लोगों को परेशानी होगी। कोरिया बचाओ मंच के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि राज्य सरकार ने त्रुटिपूर्ण राजपत्र का प्रकाशन किया है।  इसमें नवीन जिला बनाने का कारण नहीं दर्शाया गया है। राजपत्र में प्रकाशित उपखण्ड भरतपुर, खडगवां-चिरमिरी अधिसूचित नहीं है। उसे राजपत्र में प्रकाशिंत कर गुमराह किया गया है। छत्तीसगढ़ जिला पुनर्गठन आयोग कर रिपोर्ट तैयार कराना जरूरी है। लेकिन आयोग का गठन न कर प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है। प्रस्तावित नवीन जिला मुख्यालय कहां स्थित होगा, यह तय ही नहीं है। खडगवां को कोरिया में रखने से धार्मिक आस्था सहित जिले का अस्तित्व बना रहेगा। क्योंकि 1998 में कोरियागढ़ के नाम जिले का नामकरण हुआ है। कोरिया पांचवी अनुसूची में आता है और पेशा एक्ट लागू है। यहां रुढि और प्रथा को ग्राम सभा व पारंपरिक ग्रामसभा को क्षेत्र के विषय के निर्णय लेने का अधिकार है।

 इस अवसर पर कोरिया बचाओ मंच के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, संरक्षक अनिल शर्मा, आदिवासी नेता विजय सिंह ठाकुर, जवाहर गुप्ता, रविशंकर शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, लक्ष्मण राजवाडे, आशीष शुक्ला, घनश्याम साहू, अनिल साहू, अरविन्द्र सिंह डब्ल्यू, अनुराग दुबे, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश सोनी के साथ रैली में आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news