दन्तेवाड़ा

मजदूरी का बकाया पैसा नहीं देने पर की थी हत्या, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
13-Jun-2022 10:13 PM
मजदूरी का बकाया पैसा नहीं देने पर की थी हत्या, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

खेत में मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  13 जून।
गत दिनों खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस मामले में दो आरोपी है, जिसमें एक नाबालिगको बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया, वहीं आरोपी मोटू राम कड़ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया  गया।

बचेली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बचेली में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि संदेह पर वार्ड क्रं. 1 छन्नूपारा के निवासी मोटू राम कड़ती उर्फ सुकारू कड़ती एवं नाबालिग को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी मोटू ने बताया कि 7-8 महीने पहले मृतक सुनील बघेल के साथ काम किया था, जिसमें सुनील ने मोटू कड़ती के हिस्से का 5 हजार रूपये नहीं दिया था, कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया और उल्टा मोटू को गाली-गलौज देते हुए झगड़ा कर थप्पड़ा मारा था।

4 दिन पहले मोटू कड़ती के गांव तोयनार का सोनारू पुनेम जो रिश्ते में उसका भाई है, जो इसके घर में रहकर मजूदरी का काम रहा था। दस जून को मोहल्ले में शादी घर में मोटू कड़ती एवं नाबालिग शादी देखने गये थे, जहां सुनील बघेल भी शादी देखने आया था, तीनों एक साथ शराब पीये, शराब पीने के बाद मोटू कड़ती ने सुनील बघेल को बोला कि चलो मेरे घर तरफ से घूम कर आते हैं, कहने पर तीनों मोटू के घर तरफ जा रहे थे।

तभी मोटू ने सुनील को मजदूरी का बचा पैसा लौटाने की बात कही। तब सुनील के इंकार करने पर दोनों के बीच वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा होने लगा। लड़ाई झगड़ा करते दोनों मोटू के घर तक पहुंचे, घर आंगन में सुनील और मोटू के बीच मारपीट होने लगी, तब मोटू ने सुनील बघेल के दोनों हाथ को पकड़ा और नाबालिग को बोला कि डंडा लेकर आ और इसे मार कहने पर नाबालिग ने घर के पास रखे डंडा से सुनील के पीठ, पैर एवं कमर में मारा।

मोटू ने सुनील बघेल के दोनों हाथ को पकडक़रा खींचते हुए दुलाराम के खेत तक लेकर गया, खेत के पास से पत्थर उठाकर मोटू ने सुनील बघेल के चेहरे व सिर में 4-5 बार पत्थर से मारा, जिससे वह वहीं गिर गया व मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी मोटू कड़ती के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग को बाल सुधार गृह हेतु किशोर न्यायालय दंतेवाड़ा प्रस्तुत किया गया।

कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में थाना बचेली के उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक सीपी कंवर, राजकुमार प्रधान, गोवर्धन निर्मलकर, सोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक वेदन सोरी, कैलाश नाग की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news