गरियाबंद

अवैध संबंधों से परेशान बेटे ने की हत्या, गिरफ्तार
14-Jun-2022 2:45 PM
अवैध संबंधों से परेशान बेटे ने की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 14 जून।
अभनपुर के रेलवे क्रासिंग के पास घर में मिली एक अधेड़ की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। हत्यारा कोई और नहीं मृतक का बेटा ही निकला है। वह अपने पिता के अवैध संबंधों से परेशान रहता था, इसलिए लोहे के सब्बल से मारकर हत्या कर दी। मामला अभनपुर थाना का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर पुलिस को 3 जून को मृतक के बेटे शिवकुमार तारक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता रामचंद्र तारक की किसी ने हत्या कर दी है। उसके पिता रामचन्द्र तारक बिस्तर पर चित हालात में पड़े थे, चेहरा खून से सना हुआ एवं मस्तक में गहरा चोंट का निशान थे। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई।

अभनपुर पुलिस ने घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं घर के अन्य सदस्यों तथा आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया।

अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबिर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे, वहीं मृतक के पुत्र शिवकुमार तारक से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

जांच टीम के सदस्यों द्वारा शिवकुमार तारक के संबंध में जानकारी एकत्र की। इसी दौरान शिवकुमार तारक की घटना में संलिप्त होने का अहम सुराग प्राप्त हुआ। टीम के सदस्यों ने शिवकुमार से पुन: कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और पिता की हत्या करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपी शिवकुमार तारक ने बताया कि वह अपने पिता के अवैध संबंधों से परेशान था। आरोपी घटना के दिन अपने पिता को समझाने गया था। इसी दौरान दोनों के मध्य विवाद हुआ और आरोपी ने आवेश में आकर घर में रखे सब्बल से अपने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी  से घटना में प्रयुक्त सब्बल जब्त कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news