बस्तर

घाटधनोरा डकैती, 4 और गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़, तेलंगाना व ओडिशा के
14-Jun-2022 4:29 PM
 घाटधनोरा डकैती, 4 और गिरफ्तार  आरोपी छत्तीसगढ़,  तेलंगाना व ओडिशा के

9 पहले से हो चुके हैं गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  14 जून।
घाटधनोरा डकैती में बस्तर पुलिस की पुन: सफलता मिली है। मामले के चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला आरोपी भी हैं। आरोपी तेलंगाना, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। आरोपियों से 4 मोबाइल एवं दो चाकू, एक डंडा बरामद किया है।

 पुलिस के अनुसार बस्तर जिले में थाना बड़ांजी अंतर्गत ग्राम घाटधनोरा में हुए डकैती के मामले में पूर्व में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कुछ आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों से कुछ अन्य आरोपियों के संलिप्तता के संबंध में जानकारी मिली एवं उक्त आरोपी तेलंगाना, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ में होने की सूचना पर उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में निरीक्षक धनंजय सिंहा, निरीक्षक केसरी नंदन साहू,  उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित कर तेलंगाना,  ओडिशा और छग के कांकेर रवाना किया गया था।

 टीम के द्वारा चार संदेहियों जिनमें सुमन उर्फ बिरला टांडिया (40) को कांकेर से, सुजाता पटनायक (50) को हैदराबाद तेलंगाना से, जलंधर सुना (26)एवं सोनाधर गदबा को ओडिशा से पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर चारों आरोपियों के द्वारा 4 एवं 5 जून के दरमियानी रात प्रार्थी के घर में डकैती की घटना को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

मामले में आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 2 चाकू , 1 डंडा बरामद कर जब्त किया गया है। मामले के चारों आरोपियों को थाना बड़ाजी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news