कोरिया

बचरापोड़ी में शुरू होगा 20 से बेमुद्दत आंदोलन
14-Jun-2022 4:44 PM
बचरापोड़ी में शुरू होगा 20 से बेमुद्दत आंदोलन

33 गांवों के ग्रामीण असंतुलित जिला विभाजन से हैं नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 जून।
कोरिया जिले का असंतुलित जिला विभाजन को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 20 जून से कोरिया जिले के बचरापोड़ी समेत 33 ग्राम पंचायत के ग्रामीण अनिश्चित कालिन धरने पर बैठेगे। उक्त जानकारी कोरिया बचाओ मंच के वादा निभाओ रैली में पहुंचे हाई में लगाई याचिका के याचिकाकर्ताओं ने दी। दूसरी ओर  हाई कोर्ट ने सरकार ने 17 जून को जवाब मांगा है।

कोरिया बचाव मंच के द्वारा 13 जून को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विशाल वादा निभाओ रैली व आम सभा में पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। कोरिया बचाओ मंच, आदिवासी समाज, भाजपा के पदाधिकारियों सहित सभी ने कोरिया के असंतुलित जिला विभाजन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कोरिया के अस्तित्व को बचाने के लिए न्याय की लड़ाई करने की बात कही गई। साथ ही बचरापोड़ी खडग़वां क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिहाज से कोरिया जिले में रहना ज्यादा सुगम व सुविधाजनक है, लेकिन इस बात को दरकिनार कर खडग़वां जनपद को नये जिले में शामिल कर लिया गया है। इसके विरूद्ध हजारों की संख्या में दावा-आपत्ति लगाई गई है, जिसका निराकरण हुआ ही नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर कोरिया बचाओ मंच के साथ आदिवासी नेताओं द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका भी प्रस्तुत की गयी है, जिसकी आगामी 17 जून शुक्रवार को सुनवाई नियत है।

धरोहर से छेड़छाड़ का आरोप
कोरिया जिले का विभाजन कर नया जिला एमसीबी का गठन किया गया है, जिसमें कोरिया के संपूर्ण खडगवॉ जनपद क्षेत्र को नये जिले में शामिल कर लिया गया है जो कि व्यवहारिक दृष्टि तथा आवागमन की सुविधा की दृष्टि से उचित नहीं है। इसके पूर्व खडग़वां जनपद क्षेत्र के कई पंचायतों द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कोरिया जिले में ही यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे दरकिनार करते हुए अधिसूचना में खडग़वां को नये जिले में शामिल कर लिया गया। जबकि खडगवॉ जनपद में ही कोरियागढ़ पहाड़ स्थित है जो कि कोरिया की प्राचीन धरोहर है और इसी पहाड़ के नाम पर कोरिया का अस्तित्व है। इसके नये जिले में चले जाने के बाद कोरिया का अस्तित्व मिट जायेगा।

20 जून से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू
इसी बीच खबर यह है कि कोरिया जिले के बचरापोड़ी के लोगों के द्वारा कोरिया जिले के असंतुलित विभाजन को लेकर आगामी 20 जून से पोड़ी के दुर्गा पंडाल में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं जिसका समर्थन कोरिया बचाव मंच, आदिवासी समाज के साथ ही बैकुंठपुर की जनता का भी समर्थन दिया जायेगा।

बचरोपोड़ी को विरोध के बावजूद नये जिला एमसीबी में शामिल कर लिया गया है जिसे लेकर क्षेत्र की जनता के द्वारा अपना विरोध जताने के लिए आगामी  20 जून से अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news