कोरिया

मैंने सडक़ चौड़ीकरण का काम रूकवाया, नहीं तो शहर टूट जाता-राजवाड़े
14-Jun-2022 4:47 PM
मैंने सडक़ चौड़ीकरण का काम रूकवाया, नहीं तो शहर टूट जाता-राजवाड़े

युवाओं द्वारा चलाई जा रही सडक़ चौड़ीकरण की मुहिम को लगा झटका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 जून।
कोरिया जिला मुख्यालय के लोग शहर चौड़ीकरण को लेकर की बीते दो वर्ष से मांग उठा रहे हंै। इसी बीच युवाओं के द्वारा भी शहर से गुजरी एनएच 43 के चौड़ीकरण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शहर में चलाया था और तत्कालीन कोरिया कलेक्टर से लेकर कई मंत्रियों व सरकार में बैठे सचिव स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं भाजपा सरकार ंके पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने ही शहर के एनएच की चौड़ीकरण पर रोक लगाई और शहर को टूटने से बचा लिया, दूसरी ओर कुछ माह पूर्व उन्होंने शहर के युवाओं को सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर सहमति पत्र भी दिया था।

सोमवार को बैकुंठपुर में कोरिया बचाओ मंच द्वारा आयोजित आमसभा में पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने ही शहर का चौड़ीकरण नहीं होने दिया और बायपास बनवाया। उनके द्वारा दिए वक्तव्य के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई कि उनके कहने पर ही शहर से गुजरी एनएच 43 का चौड़ीकरण का कार्य रोक दिया गया और शहर से बाहर बायपास सडक का निर्माण किया गया। उनके संबोधन के वीडियो में पूर्व मंत्री यह कह रहे हंै कि शहर के बीच से गुजरी एनएच 43 के चौड़ीकरण करने से शहर उजड़ जायेगा। जिसके लिए मैने मुख्यमंत्री के साथ चीफ सेक्रेटरी केा बुलाकर इससे अवगत कराया और बायपास बनवाया  गया। श्री राजवाड़े द्वारा दिये गये बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है, जिसके बाद लोगों केा अब पता चल गया कि शहर से गुजरी एनएच 43 के चौड़ीकरण कार्य में बाधक कौन बना। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही अब लोगों को भी पता चल गया कि शहर के विकास के लिए जरूरी शहर से गुजरी सडक़ का चौड़ीकरण जनता की मॉग के बावजूद क्यों नहीं हुआ। जबकि इसके लिए दो तीन बार शहर से गुजरी एनएच 43 का चौडीकरण कार्य करने केा लेकर सडक के दोनों ओर नाप जोख भी कर लिया गया था और सडक़ के दोनों ओर निशान लगा दिये गये थे। जिससे लग रहा था कि अब शहर से गुजरी सडक़ का चौड़ीकरण होगा ही लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण सडक चौडीकरण का कार्य पूरा नही हो पाया।
गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में बायपास निर्माण से नाराजगी के कारण भाजपा को शहर से काफी कम वोट मिले थे और यह हार का कारण बना था।

कांग्रेस सरकार में सडक़ चौड़ीकरण को दिया समर्थन
बीते दो वर्ष से शहर के युवाओं ने सडक़ चौडीकरण को लेकर मुहिम चलाई, युवाओं ने इसके लिए हर संभव प्रयास किया और नेताओं ने इसे लेकर समर्थन मांगा, तब युवा पूर्व मंत्री के पास भी पहुंचें, जिसके बाद पूर्व मंत्री राजवाडे ने सडक़ के चौड़ीकरण होने को लेकर समर्थन पत्र भी युवाओं को दिया। परन्तु जब वो भाजपा सरकार में मंत्री थे तब उन्होने इसके कार्य को रोका था जिसका उन्होंने स्वयं सबके सामने खुलासा कर दिया।

लगा रहता है जाम
बैकुंठपुर शहर से निकलने वाली एनएच 43 सडक़ कलेक्टर कार्यालय से लेकर जमगहना तक है, बीच शहर में सडक़ बेहद संकरी हो चुकी है, दुकानदारों को सामान दुकानों के सामने रहता है और सडक़ से निकलना और मुश्किल हो जाता है, आम दिनों यहां घंटो जाम लगा रहता है, सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आने वाले लोगों को होती है, इस सडक पर वाहने रेंग रेग कर चलती है, जिसके कारण कई बार लोग यहों आने से भी कतराते है।

बायपास से शहर का व्यापार ठप
शहर के ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि शहर के किनारे से बायपास निकलने से शहर का व्यापार ठप्प हो गया है। अब लोग शहर में प्रवेश ही नहीं करते है जिससे कि दुकानों में भीड़भाड़ नही होती है। कई तरह के व्यापार बायपास के निकलने से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। व्यापारियो का कहना है कि सडक़ के चौड़ीकरण कर दिया जाता तो इसी मार्ग से लोगों की आवाजाही बनी रहती, जिससे कि उनका व्यापार भी बढ़ता लेकिन सडक़ चौड़ीकरण हुई नही और बायपास निकाल दिया जिससे कि ज्यादातर लोग शहर में घुसना ही नही चाहते है। वही बायपास के निकट ही कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला न्यायालय आदि स्थित है। लोग बायपास से उतर उक्त सभी कार्यालयों में पहुंचते है और वही से वापस निकल जाते  है। जिससे कि शहर में बाहरी लोगों की आवाजाही कम हो गयी है इस कारण सभी तरह के व्यापारियों का व्यापार इससे प्रभावित हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news