दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जून। इंद्रधनुष स्वयं सेवा संस्था द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर, समर कैंप का समापन सोमवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव रहीं।
नगर के पुराना मार्केट में कांग्रेस जिला सचिव नरेन्द्र सोनी के निवास स्थल परिसर में 1 से 12 जून तक आयोजित शिविर में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें योग, आर्ट, पेटिंग, डांस, म्यूजिक व अन्य इंडोर खेल जैसी चीजें सिखाई गई। जिसमें बच्चों ने अपनी रूचि के हिसाब से भाग लिया।
संस्था के लोगों ने बताया कि आज के बच्चे मोबाईल में ज्यादा समय बीता रहे हैं, ऐसे में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है, बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल हो और मोबाईल से दूर रहे। इस उद्देश्य से यह कैंप का आयोजन किया गया था।
समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया। साथ ही बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा संगीत व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। स्थानीय गायकों ने भी अपनी गायिकी से समा बांधा। इस दौरान वार्डों के पार्षद, बच्चों के पालकों व अन्य की उपस्थिति रही।