कोरिया

प्रदेश में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे- गुलाब
14-Jun-2022 8:59 PM
प्रदेश में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे- गुलाब

 गाँवों में चौपाल लगाकर विधायक ने किया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जून।
मंगलवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर जनसंपर्क किया और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विधायक कमरो ने ग्राम मरखोही, पडौली, बडक़ाडोल, डोंगरी टोला एवं ग्राम जैती में पेड़ के छांव तले जन चौपाल लगाकर बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। कुछ स्थानों पर ग्रामीणों ने सडक़ और पेयजल की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सडक़ और पुल-पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है।

पुल और सडक़ों का निर्माण कर पहुंचविहीन ग्रामों को मुख्य सडक़ से जोडक़र विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर जहां सडक़ की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है वे भी प्रक्रिया में हैं।

शासन से मंजूरी के लिए उनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मंजूरी मिलते ही प्राथमिकता के साथ सडक़ों का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पेयजल के लिए भी अब महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। विधायक कमरो ने कहा कि सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि तमाम तरह की सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील भूपश सरकार पूरी तरह कृतसंकल्पित है। सरकार स्वयं लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने और उनके समाधान की कोशिश में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि केवल कागजों पर विकास और समस्याओं का समाधान करने वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार आज पूरी तरह से हासिए पर आ चुकी है। कुछ लोगों के द्वारा प्रदेश में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे का कुत्सित प्रयास कर अपनी सियासत चमकाने का जो काम किया जा रहा है, वह कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा और समाज में जहर घोलकर अमन-चैन छीनने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान ग्राम मरखोही में आयोजित जन चौपाल में सरपंच ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के कार्यों व नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश किया।

विधायक ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। वहीं कांग्रेस का दामन थामने वाले सरपंचों ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित उनके क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है, जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो का कुशल नेतृत्व है। सरपंच एवं उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले ग्रामीणों ने कहा कि भूपेश सरकार की चहुंमुखी सोच, विकास परक कार्यों एवं क्षेत्र के समुचित विकास को देखकर उन सभी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news