बीजापुर

नक्सलियों को वर्दी-विस्फोटक सप्लाई करने वाला पकड़ाया
14-Jun-2022 9:55 PM
नक्सलियों को वर्दी-विस्फोटक सप्लाई करने वाला पकड़ाया

पूछताछ में किये कई खुलासे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 जून
। मंगलवार को तोयनार थाना क्षेत्र में डीआरजी, जिला बल व छसबल की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों को वर्दी एवं विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले एक नक्सल सहयोगी को वर्दी और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली सहयोगी रोड कांट्रेक्टर छन्नू कुडिय़म (32) तोयनार को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक मरमेड निवासी रामलू दुर्गम के घर पर सामान डंप कर रखा था। पूछताछ में छन्नू ने कई अहम खुलासे किये हैं।

प्रकरण में थाना तोयनार में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 की धारा 16, 39  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पकड़े गये माओवादी सहयोगी के विरूद्ध थाना तोयनार में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news