कोरिया

16 से शुरू हो रहा है स्कूल का नया सत्र, शिक्षा विभाग जुटा व्यवस्था बनाने
15-Jun-2022 2:54 PM
16 से शुरू हो रहा है स्कूल का नया सत्र, शिक्षा विभाग जुटा व्यवस्था बनाने

बैकुंठपुर (कोरिया) 15 जून। शिक्षा सत्र  2022-23 की शुरूआत 16 जून से हो रही है। इसके बाद जिले भर के सरकारी स्कूलों के पट खुल जायेंगे। इस वर्ष अपै्रल माह के अंतिम समय में ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी गयी थी। स्कूल खुलने के पूर्व ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूलों व परिसर की साफ सफाई करने के निर्देेश दे दिये गये थे, ताकि स्कूल खुलने के दिन किसी तरह की अव्यवस्था दिखाई न दे। स्कूल खुलने के दिन प्रवेश उत्सव भी मनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिले के जिला शिक्षा विभाग ने गुरूवार को प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत करने के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं। इस दिन प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये है। इस तरह आज 16 जून से विद्यालयों में विद्यार्थियों की चहल कदमी होने से स्कूल गुलजार हो जायेगे। इस बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए, जिसका कडाई से पालन करना है। साथ ही कार्य में लापरवाही न हो इसके लिए विभिन्न स्तर के अधिकारियों को सतत रूप से मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिये गये है।

शिक्षकों की कमी के बीच शिक्षा सत्र की शुरूआत
कोरिया जिले में चालू होने वाले शिक्षा सत्र में भी कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है, ऐसे में गुणवत्तायुक्त शिक्षा विद्यार्थियों को कैसे मिल पायेगी। हालांकि बीते सत्र के अंतिम दौर में एकल विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। इसके बावजूद कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। शिक्षक छात्र के अनुपात  के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना की जानी है, लेकिन शिक्षकों की कमी कारण कई विद्यालयों में नये शिक्षा सत्र में भी विषयवार शिक्षकों की कर्मी का सामना विद्यार्थियों का करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जिले में संचालित प्राथमिक विद्यालयों से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news