कोरिया

मीनू के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाए भोजन- कलेक्टर
15-Jun-2022 2:58 PM
मीनू के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाए भोजन- कलेक्टर

ओपीडी में मरीजों की भीड़, कलेक्टर जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 15 जून।
उमस और गर्मी के कारण मौसमी बीमारी को लेकर जिला अस्पताल की ओपीडी 400 के पार हो चुकी है। सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिला अस्पताल का हर वार्ड मरीजों से पटा पड़ा है। मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल की स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर कुलदीप शर्मा पहुंचें। उन्होंने सीएमएचओ को दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया कुलदीश शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को चखा। इस दौरान सब्जी में नमक अधिक पाया गया, उन्होंने सीएस को भी भोजन चखने को कहा। कुछ दिनों पूर्व ही यहां जब कलेक्टर आये थे और भोजन की गुणवत्ता जॉची थी तब दाल पतली होना बताया था, लेकिन इस बार इसमें सुधार देखने को मिला। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करे और मीनू के अनुसार ही भर्ती मरीजों को समय पर भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है। सोमवार के बाद लगातार मरीजों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है, वहीं बारिश के बाद उमस से लोगों को और परेशानी देखने को मिल रही है।

जिले के दुरस्थ क्षेत्रों में लगाये जायेंगे स्वास्थ्य शिविर
कोरिया कलेक्टर के जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें कई दुरस्थ क्षेत्र के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच कर उपचार करा रहे है। इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड को देखते हुए कलेक्टर कोरिया कुलदीश शर्मा ने कहा कि जिले के दुरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। जिससे कि ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले सकेगा और उन्हे लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय तक आने की मजबूरी नही रहेगी।
 उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की बीमारियों से ग्रामीण परिवार प्रभावित होकर अस्पताल पहुॅच रहे है। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने जिले भर के दुरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए निर्देश दिये है।

एंटी स्नैक वेनम पहुंचें
बारिश के बाद सर्पदंश के मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 660 एंटी स्नैक वेनम भिजवाएं है, उन्होने सीएमएचओं को कहा है कि चूंकि एंटी स्नैक वेनम सर्पदंश पीडि़त को कम से 20 से ज्यादा लग जाते है ऐसी स्थिति में जिन स्थानों से बीते वर्ष सर्पदंश की शिकायत ज्यादा आई हो उसका आंकलन करके एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध कराए, सर्पदंश से किसी की जान ना जाए इसकी पूरी कोशिश की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news