सूरजपुर

भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन व टेबलेट के साथ एक गिरफ्तार
15-Jun-2022 3:28 PM
भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन व टेबलेट के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,15 जून।
बिश्रामपुर पुलिस ने अवैध रूप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन-टेबलेट मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भटगांव की तरफ से मोटरसाइकिल से नशीली इंजेक्शन व टेबलेट बिक्री हेतु विश्रामपुर की ओर ले कर आ रहा है। सूचना पर पुलिस स्टाफ आरटीआई कॉलोनी के पास घेरा बंदीकिया और संदिग्ध रूप से आते हुए मोटरसाइकिल को रोका जिसमें शिवनंदनपुर निवासी 32 वर्षीय मिथिलेश राव उर्फ कृष्णा राव मोटर साइकिल के हैंडल में सफेद रंग के प्लास्टिक में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन एवं टेबलेट मिला, उसे मोटरसाइकिल के साथ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है।

इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस व विश्रामपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार पटेल उप निरीक्षक सुनील सिंह अरुण गुप्ता सोहन सिंह प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह विकास सिंह रामनिवास तिवारी सुनील तिवारी आरक्षक प्यारे राजवाड़े नागेश नाहक अकरम अजय प्रताप राव देवनंदन रवि शंकर पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news