कोरिया

मानसून की आहट, सुबह से बारिश ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त
15-Jun-2022 4:10 PM
मानसून की आहट, सुबह से बारिश ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त

गर्मी से मिली काफी राहत, 20 जून तक लगातार बारिश का अनुमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 जून।
कोरिया जिले में प्री मानसून की बारिश दो तीन दिनों से शुरू हो गयी है। 15 जून को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित अंचल के कई क्षेत्रों में सुबह से ही हल्की बारिश की शुरूआत हुई जो दो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और ठण्डी हवाओं के चलने के कारण उमस व गमी से राहत कुछ समय तक के लिए मिलीं।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विगत कई दिनों से बारिश होने का इंतजार लोगों के द्वारा किया जा रहा था इस दौरान तेज गर्मी व उमस से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और प्री मानसून की अच्छी शुरूआत 15 जून को हो गयी।
मौसम विभाग के अनुसार कोरिया जिले में 15 से 20 जून तक लगातार बारिश की संभावना जताई गयी है। लगातार बारिश के कारण तापमान में भी लगतार कमी आती जायेगी। 15 जून को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा और लगातार बारिश होने की संभावना से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी, वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से नीचे चला जायेगा। इस तरह अब लोगों को जून माह के दूसरे पखवाड़े से उमस व तेज गर्मी से काफी राहत मिलेगी, हालांकि शुरूआत बारिश के दोरान कुछ दिनों तक बारिश के बाद भी उमस भर्री गर्मी से हलाकान होना पड़ेगा। जब लगातार बारिश गिरना शुरू होगा तब जाकर ही लोगों को पूरी तरह से गर्मी व उमस से राहत मिल पायेगी। अभी प्री मानसून की बारिश से सूखी जमीन पूरी तरह से भीगी नहीं है, जिसके कारण थोड़ी बरसात के बाद उमस बरकरार रहेगा। यही कारण है कि इन दिनों हुई बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए उमस गर्मी से राहत मिलती है बाद में उमस से परेशान होना पड़ रहा है।

एक दिन पूर्व कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश
कोरिया जिले में बीते 14 जून को जिले के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई जिसके बाद मौसम खुशनुमा हेा गया और मौसम में ठंडक घुल गयी तथा ठण्डी हवाओं के चलने से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिल गयी। जानकारी के अनुसार इस दिन चरचा कॉलरी क्षेत्र सहित सोनहत क्षेत्र के कई गॉवों में आंधी के साथ जमकर करीब आधे घंटे से अधिक समय तक जोरदार बारिश हुई। जबकि इसके एक दिन पूर्व भी जिले के कई हिस्सों में प्री मानसून की जमकर बारिश हुई। अब कुछ ही दिनों में मानसून की सक्रियता के कारण जमकर बारिश होगी इसके साथ ही खेती किसानी का कार्य भी सभी क्षेत्रों में शुरू हो जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news