सुकमा

मानसिक कमजोर युवक की नदी में डूबने से मौत
15-Jun-2022 4:50 PM
मानसिक कमजोर युवक की नदी में डूबने से मौत

15 दिन से जीजा के घर सुकमा में रह रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सुकमा, 15 जून।
आज सुबह मानसिक रूप से कमजोर युवक की शबरी नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
 सुकमा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नकुलनार निवासी सोनू गुप्ता (18 वर्ष) अपने जीजा दिलीप गुप्ता के घर 15 दिन पहले आया हुआ था। बताया जा रहा है कि सोनी गुप्ता कुछ वर्षों से मानसिक रूप से कमजोर था, 8 वर्ष पहले सोनू गुप्ता के भाई मोनू की मौत नाले में डूबने की वजह से हुई थी, उस समय भी दोनों साथ में नहाने के लिए गए हुए थे, लेकिन डूब जाने से सोनू डर के चलते घर में आकर सो गया था। माँ के पूछने पर बताया कि भाई पानी में डूब गया है, जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया था। इन सबके अलावा पिता का निधन भी हो गया था।  सोनू भी मानसिक रूप से कमजोर था।

सोनू अपने जीजा के घर सुकमा आ गया था, जहाँ बुधवार को शबरी नदी में नहाने के लिए गया हुआ था कि अचानक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद नदी में ही नहा रहे कुछ नाबालिगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
घटना की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू को मिली, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, वहीं गाँव के स्थानीय गोताखोरों ने नदी में खोजबीन की, जिसके 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया।
परिजनों ने बताया कि सोनी गुप्ता के निधन के साथ ही अब परिवार में कोई भी पुरुष नहीं बचा. घर के सभी पुरुषों की मौत हो चुकी है। युवक के मौत की खबर का पता चलते ही गाँव के साथ ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news