बस्तर

आकाशीय बिजली से महिला घायल
15-Jun-2022 8:44 PM
आकाशीय बिजली से महिला घायल

 बिजली बोर्ड के साथ ही पेड़ भी जला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून।
परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में बुधवार को तेज बारिश के चलते एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला घायल हो गई। उसे 112 डायल की मदद से मेकाज ले जाया गया। उसकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। आकाशीय बिजली से घर की शीट टूट गई, वहीं बिजली बोर्ड जल गया।

मामले की जानकारी देते हुए मानकुराम कोर्राम ने डायल 112 को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल है। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल ग्राम पंडरीपानी सडक़पारा पहुंचकर पहले मानकु राम से मिलकर पूछने पर बताया कि पीडि़त महिला अभी बेहोश थी, अभी कुछ देर पहले ही होश आया है।

 मौके पर देखने घर आँगन में लगे कटहल पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से घर की शीट टूट गई थी व बिजली का बोर्ड जल गया था। घायल चमेली ठाकुर (35) पंडरीपानी के कपड़े एवं बाल जल गए थे, साथ ही सीने में दर्द होना भी बताया। महिला को तत्काल 112 वाहन में बैठाकर उनके परिजनों के साथ डिमरापाल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news