बीजापुर

मनरेगा कर्मी मिले आबकारी मंत्री से
16-Jun-2022 10:01 PM
मनरेगा कर्मी मिले आबकारी मंत्री से

एपीओ की बहाली का किया निवेदन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  16 जून।
प्रदेश के आबकारी व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा गुरुवार को यहां एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान छतीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री कवासी लखमा से मिलकर मनरेगाकर्मियों के लिए पहल किए जाने हेतु उन्हें बुके भेंटकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत महिला कर्मचारियों ने मंत्री लखमा को अवगत कराते हुए बताया कि आपके पहल के बाद हम लोगों ने कार्यालय में उपस्थिति दे दी है, वे उनके लिए संकटमोचन बनकर सामने आए हैं। हम लोग विश्वास दिलाते हैं कि हड़ताल अवधि के दौरान जो भी नुकसान हुआ है। उसे कड़ी मेहनत कर हम भरपाई करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। वहीं कर्मियों ने मंत्री से जल्द से जल्द उनके 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की बहाली करवाने का निवेदन किया। जिस पर मंत्री कवासी लखमा ने विश्वास दिलाया कि आप लोग जल्द काम चालू करे। वे उनके अधिकारियों की बहाली करवाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news