बस्तर

बिना नंबर वाहनों पर कार्रवाई शुरू, यातायात पुलिस का अभियान
16-Jun-2022 10:08 PM
बिना नंबर वाहनों पर कार्रवाई शुरू, यातायात पुलिस का अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून।
शहर में विगत कई वर्षों से बिना नंबर और फैंसी नंबर प्लेट की सैकड़ों दुपहिया वाहन सडक़ों पर फर्राटे के साथ दौड़ रहे है, ऐसे ही वाहनों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार से यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे और इतना ही नहीं वाहन को सीज भी किया जा सकता है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले यातायात पुलिस की ट्रैफिक नियमों को लेकर समझाईश अभियान चलाया गया था। इस दौरान लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर छोड़ दिया जा रहा था। इसी अभियान में गुरुवार से यातायात पुलिस ने कसावट लाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिये जाते हैं। जिसकी वजह से कई बार इन नंबरों की पहचान नहीं हो पाती है इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नंबरों का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं, इसी को देखते हुए गुरुवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई तो की जा रही है, साथ ही चालान के बाद संबंधित गड़बड़ी को तुरंत ही सुधार भी करवाया जा रहा है। अभियान के दौरान किसी को ट्रैफिक पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट के पकड़ा तो उसका चालान तो काटा जाएगा, उसके अलावा सदा नंम्बर प्लेट लगाए बिना उसे नहीं छोड़ा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news