गरियाबंद

शाला प्रवेश उत्सव: नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश देकर और तिलक लगाकर स्वागत
17-Jun-2022 2:41 PM
शाला प्रवेश उत्सव:  नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश देकर और तिलक लगाकर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  17 जून।
गुरुवार को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी नवप्रवेशी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, उपाध्यक्ष संजय नेताम ने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा किया गया और गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक देकर स्वागत किया गया।

जिसमें स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल गरियाबंद, पूर्व माध्यमिक शाला डाक बंगला गरियाबंद एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद के 10-10 नवप्रवेशी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, श्रद्धा राजपूत, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक, पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला परियोजना समन्वयक श्याम चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद आर.पी. दास, बीआरसीसी गरियाबंद लखन साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर चन्द्रशेखर मिश्रा, बीआरसीसी फिंगेश्वर टी.के. यदु व बीआरसीसी मैनपुर एस.के. नागे, प्राचार्य वंदना पांडे, शाला प्रबंधन समिति से सेवा गुप्ता सहित शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news