कवर्धा

दोस्त से दुश्मनी निकालने जीप की चोरी
17-Jun-2022 2:54 PM
दोस्त से दुश्मनी निकालने जीप की चोरी

कबाड़ में बेचने टुकड़ों में काटा, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 जून।
बोड़ला थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें दुश्मनी के चलते अपने दोस्त की जीत हो चोरी कर कबाड़ में बेचने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेश साहू ने  12 जून को थाना आकर मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने एफआईआर किया। उसने बताया कि  डेली रूटीन के अनुसार अपने घर के सामने में पुरानी इस्तेमाल वाली जीप कमांडर क्रमांक सीजी 04 जेडी0225 को घर के सामने रोड किनारे खड़ा करके सो गया था, सुबह 6.30 में उठकर जाकर देखा तो जीप कमांडर नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले गया था।

सीसीटीवी लोकेशन से पकड़ाए आरोपी
 बोड़ला थाना के टीआई  रमाकांत तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने संदेहीयों पर नजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया।

लगातार रखी गई नजर
लगातार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सीसी कैमरा एवं सीटीआर लोकेशन के सहायता से संदेहियों का पता तलाश किया गया और उन पर लगातार नजर रखी गई संयुक्त तलाशी के दौरान पोंड़ी कवर्धा धमकी बमहनी कुंडा दामापुर मुंगेली में सीसी कैमरा को देखा गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

इस दौरान संदेही पहलाद बंजारे (42) मुडिय़ा पारा, दिनेश पात्रे उर्फ दिनू बुधारी पात्रे (42),  रामचंद कुर्रे (40) बिजई थाना कवर्धा,  चौथा आरोपी  अशोक रात्रे (28) मुडिय़ापारा पर साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 के तहत मेमोरेंडम दिया गया, जो अपने-अपने कथनों में बताया कि योगेश साहू उफऱ् ओके साहू के पुरानी दुश्मनी की वजह से गाड़ी को चोरी कर कबाड़ में बेचने के लिए दामापुर लेकर गए थे।

कटर से काटी गाड़ी

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गाडिय़ों को छुपा-छुपा कर रखा। उनके द्वारा दामापुर में पुल के नीचे झाडिय़ों में आरोपियों ने कटर के माध्यम से दो-तीन दिनों तक गाडिय़ों की कटाई की और पूरी गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे निकालकर काटकर बेचने के पूर्व ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news