गरियाबंद

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों की चुनाव 3 जुलाई को
17-Jun-2022 3:46 PM
साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों की चुनाव 3 जुलाई को

चुनाव की तैयारी के लिए 19 को राजिम में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जून।
पिछले दिनों राजिम के साहू छात्रावास में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 3 वर्षीय कार्यकाल के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों का 3 जुलाई को चुनाव कराने हेतु 19 जून रविवार को छात्रावास राजिम में मंदिर समिति एवं साहू समाज के पदाधिकारियों की विशेष बैठक रखने का निर्णय लिया गया है।

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू एवं महासचिव चमनलाल साहू ने बताया कि समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला एवं पुरुष, महासचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं अंकेक्षक पद इस प्रकार कुल 8 पदों पर निर्वाचन लोकतांत्रिक तरीके से कराया जाना है। निर्वाचन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रामकुमार साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी लाला साहू, ईश्वरी साहू, डॉ दिलीप साहू, डॉ लीलाराम साहू, रतिराम साहू नवापारा, रामूराम साहू सहित अन्य को शामिल किया गया है। वहीं पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू रहेंगे। उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया मंदिर समिति के प्रमुख संरक्षक बाबूलाल साहू, कोमल राम साहू, मेहतरु राम साहू छाटा, महासचिव चमनलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू, इंदरमन साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू पांडुका, मेघनाथ साहू, त्रिलोक साहू, कुंजन लाल साहू, रामकुमार साहू, नंदू साहू, भवानी शंकर साहू, भोले साहू, हेमराज साहू (अधिवक्ता), किशोर साहू, राजू साहू, अभनपुर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, परदेशीराम साहू, यशवंत साहू (गुरुजी), श्यामू साहू, प्रकाश साहू, गंगा प्रसाद साहू, प्रेम लाल साहू नवापारा, दयाराम साहू, भेखलाल साहू, कन्हेरा, धरम साहू, ऐतराम साहू महासमुंद, चंद्रहास साहू मंदलोर, देवनाथ साहू, रेलहा राम साहू, धनंजय साहू, गोविंद साहू सहित समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news