गरियाबंद

जिले के 87 हजार 738 किसानों का हो चुका है ई-केवायसी
18-Jun-2022 3:12 PM
जिले के 87 हजार 738 किसानों का हो चुका है ई-केवायसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जून।
भारत सरकार द्वारा जिले के पंजीकृत हितग्राही किसानों का राशि पहुंचाने के लिए ई-के वाय सी कराया जा रहा है। अब तक पी.एम. किसान योजनान्तर्गत जिले के 87 हजार 738 किसानों का ई-के वाय सी किया जा चुका है।
उप संचालक कृषि से मिली जानकारी अनुसार पी एम किसान योजनान्तर्गत जिले के 87 हजार 738 किसानों का ई के वाय सी किया जा चुका है, शेष किसानों का भी जल्द से जल्द ई-के वाय सी पूर्ण कर लिया जायेगा। ई-के वाय सी करने के बाद योजना अंतर्गत विसंगतियां नहीं होगी। जिले में ई-केवायसी से छुटे किसान अपने निकटतम सीएससी सेंटर में जाकर बायोमैट्रिक अथवा मोबाईल ओटीपी के माध्यम से तत्काल ई-के वाय सी 31 जुलाई 2022 से पहले करा लेवे।

उप संचालक कृषि के अनुसार जिले में  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पीएम किसान पोर्टल में कुल 2,01,436 पंजीकृत थे, जिसका कृषि विभाग द्वारा विगत 5 महीनों से सघन अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर मैदानी अमलों के माध्यम से पीएम किसान के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अब तक वर्तमान में कुल 66,660 अपात्र कृषक का नाम पोर्टल से विलोपित किया जा चुका है। जिले के कुल 603 आयकर दाता कृषकों में से 23 कृषकों से 1,96,000 रूपये राशि की वसूली कर सरकार के खाते में जमा कर दिया गया है। शेष आयकर दाताओं से भी वसूली की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही योजनान्तर्गत अपवर्जन श्रेणी के पंजीकृत शासकीय कर्मचारी, आयकर दाता, संवैधानिक पद धारित की पहचान कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news