कोण्डागांव

112 आकांक्षी जिलों में शिक्षा के लिए कोण्डागांव को मिला चौथा स्थान
18-Jun-2022 3:14 PM
112 आकांक्षी जिलों में शिक्षा के लिए कोण्डागांव को मिला चौथा स्थान

कोण्डागांव, 18 जून।  नीति आयोग ने देश के अल्प विकसित 112 आकांक्षी जिलों की अप्रैल 2022 के लिए चैम्पियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग जारी की हैं। इसमें नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों की रैंकिंग के लिए दिए हुए पांच सूचकांकों में से एक सूचकांक शिक्षा के अंतर्गत अप्रैल माह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों जिलों की रैंकिंग भी जारी की। इसमें कोण्डागांव जिले को चौथा स्थान प्रदान किया गया है।

इसमें पहला स्थान बिहार के शेखपुरा को प्रदान किया गया है। इस रैंकिंग में शिक्षा के क्षेत्र में कोण्डागांव को अप्रैल 2022 में जहां 52.9 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि मार्च 2022 में 50.4 अंक ही प्राप्त हुए थे। इस इंडिकेटर में सर्वाधिक वृद्धि स्कूलों में सुविधा के तहत् पेय जल सुविधाओं के विस्तार हेतु प्राप्त हुआ है। जिसके अनुसार पिछली बार जिले को 59.87 प्रतिशत स्कूलों में जहां निरंतर पेयजल व्यवस्था की वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टियां होने के साथ तेजी से जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूलों में पेयजल सुविधाओं का विस्तार किया गया। जिससे अप्रैल माह में यह बढकर प्रतिशत बढक़र 96.32 प्रतिशत हो गया है। अब जिले के 1912 स्कूलों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है।
इसके संबंध में नीति आयोग द्वारा बुधवार को ट्वीट कर जानकारी साझा की गयी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news