कोण्डागांव

8 जुआरी पकड़ाए, 80 हजार जब्त
18-Jun-2022 3:43 PM
8 जुआरी पकड़ाए, 80 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जून। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिला पुलिस की विशेष दल ने फरसगांव थाना क्षेत्र में जुआ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत 8 जुआरियों को 80 हजार रुपए नगद समेत पकड़ा गया है। पकड़े गए जुआरियों में 2 शिक्षक भी शामिल है। फिलहाल सभी के विरुद्ध फरसगांव थाना पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी अनुसार, फरसगांव के ग्राम चरकई जंगल में ताष के 52 पत्ती से कुछ जुआरी जुआ खेला रहे थे। सूचना पर पुलिस कोण्डागांव और फरसगांव थाना पुलिस की से विशेष टीम गठित कर चरकई जंगल में रेड कार्रवाही की गई। इस कार्रवाहीं में सम्पत्त कश्यप (40) निवासी कुम्हली जिला बस्तर, रामसिंह सोरी (30) निवासी गिरोला, संजय नेताम (24) निवासी बनबोरगांव, बोटीराम मौर्य (40) निवासी गेतमा थाना भानपुरी, जयलाल मरकाम (35) निवासी मालाकोट थाना बेनूर, सलेश सिंह (35) रावणभाटा फरसगांव, लिंकन देवांगन (35) निवासी शामपुर, बलदेव नाग (45) निवासी बुडरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

इनके पास से 80 हजार 600 नगद और जुआ खेलने की सामग्रियां जप्त की गई। पूरे कार्रवाहीं में थाना प्रभारी फरसगांव निरीक्षक भापेंद्र साहू, उप निरीक्षक रविशंकर पाण्डे, प्रहलाद यादव, सहायक उपनिरीक्षक पितांबर कठार, प्रधान आरक्षक रितुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, घनश्याम यादव की भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news