बस्तर

ज्वेलर्स से ठगी की कोशिश, ओडिशा-यूपी के 4 गिरफ्तार
18-Jun-2022 4:26 PM
ज्वेलर्स से ठगी की कोशिश, ओडिशा-यूपी के 4 गिरफ्तार

कार व नगदी, नकली जेवर व फर्जी रसीद बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जून।
ज्वेलर्स को नकली सोना को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के कब्जे से काफी मात्रा में नकली सोना, फर्जी रसीद बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गीदम में प्रार्थी ईश्वर लाल सोनी निवासी गीदम ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बस स्टैंड में भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, जिसमें महिला एवं पुरूष दुकान में आए थे, जिन्होंने एक कंगन बेचने की बात बोले तथा उसके बदले में दूसरा ज्वेलरी एवं पैसा देने बोले, जिस पर प्रार्थी को शंका होने पर चेक करने पर उक्त दो व्यक्तियों द्वारा असली है, बोलकर चेक करने मना करने लगे तब प्रार्थी को शंका होने पर थाना को सूचित किया गया।

प्रकरण में प्रार्थी ईश्वर लाल सोनी के बताए हुलिया के अनुसार उसके दुकान बिक्री करने जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। नाम पूछने पर अपना नाम संतराम साहू एवं छाया साहू बताए। जिससे षडयंत्र के संबंध में पूछताछ किया गया तो बताए कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा दिल्ली से लाकर नकली सोना का सामान को बिक्री करना बताया।

चारो आरोपियों द्वारा अभी तक अनेको नकली सोना को असली सोना बताकर बिक्री किए है। जिस संबंध में विवेचना जारी है। आरोपियों के कब्जे से नकली सोना बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतराम साहू (32) ओडिशा, छाया साहू (30) ओडिशा, अखिलेश कुमार सिंह (22) यूपी, दिलीप कुमार(35) यूपी के हैं।
जब्त समानों में एक कार, नगदी साढ़े 71 हजार  रुपए,  नकली गहने, सोना तौलने की मशीन व चार मोबाइल जब्त किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news