दन्तेवाड़ा

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 21 से
18-Jun-2022 9:41 PM
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 21 से

दंतेवाड़ा, 18 जून।  जिले में डायरिया  नियंत्रण पखवाड़ा 21 जून से  5 जुलाई तक मनाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक जागरूकता का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मितानिन के द्वारा सभी 5 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर ओआरएस पैकट का वितरण किया जाएगा। सभी परिवार को स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी। डायरिया के प्रकरण की पहचान कर मां को खतरे के लक्षण के बारे में बताया जाएगा। उक्त संबंध में सभी  स्वास्थ  केंद्र में दवाईयां उपलब्ध करा दी गई है। जिले के समस्त कर्मचारियों को आज उक्त संबंध में वर्चुवल माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. एस मंडल, नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, डॉ. गीतू हरित, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला समन्वयक अजीत पटेल जिला डाटा प्रबंधक प्रदीप कंवर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news