बस्तर

6 ब्लैक स्पॉट में यातायात पुलिस ने लगाया साइन बोर्ड, किया लोगों को जागरुक
19-Jun-2022 4:35 PM
6 ब्लैक स्पॉट में यातायात पुलिस ने लगाया साइन बोर्ड, किया लोगों को जागरुक

3 साल में कितनों की हुई मौत, साइन बोर्ड के माध्यम से दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जून
। यातायात पुलिस रोजाना किसी ना किसी तरह से वाहन चालकों से लेकर आमजनों को जागरूक करने का काम कर रहे है, जिससें कि वे अपनी जान को जोखिम में ना डाल सके, इसी तारतम्य में रविवार को यातायात पुलिस के द्वारा 6 ब्लैक स्पॉट में साइन बोर्ड लगाया गया, जिससे लोगों के द्वारा इस बोर्ड के माध्यम से जागरूक हो सके कि विगत 3 वर्षों में कितने लोगों ने अपनी जान गवाँई है।
इस मामले में यातायात विभाग प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएच 30 में ब्लैक स्पॉट स्थानों पर सुधारात्मक कार्य के तहत साइन बोर्ड स्टॉपर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि एक्सीडेंट ना हो यह कार्य लगातार जारी रहेगा, अभी तक 6 ब्लैक स्पॉट में यह कार्य किया गया है, जहां अत्यधिक एक्सीडेंट हुआ है और लोगों की जाने गई है, बात करे अगर आंकड़ों की तो विगत 3 वर्षों का आंकड़ा उपरोक्त ब्लैक स्पॉट का ग्राम सोनारपाल में घायल 6 मृत्यु 4 ग्राम बालिका मोड़ में घायल 8 मृत्यु 6 ग्राम कुदाल गांव में घायल 9 मृत्यु 8 ग्राम मेटा वाडा में घायल 9 मृत्यु 5 और पुराना पुल कटिंग के पास घायल 6 मृत्यु 5 हुए हैं, इनकी रोकथाम के लिए यह प्रयास यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया जा रहा है, साथ ही और अन्य ब्लैक स्पॉट का सुधारात्मक कार्य किया जाने की बात भी कही गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news