कवर्धा

पार्षद निधि से सीएचसी को दिया डीप फ्रीजर व वाटर कूलर
19-Jun-2022 9:43 PM
पार्षद निधि से सीएचसी को दिया डीप फ्रीजर व वाटर कूलर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला,19 जून।
नगर पंचायत बोड़ला की वार्ड-7 की पार्षद शमशाद बेगम ने पार्षद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में डेड बॉडी डीप फ्रीजर वाटर कूलर दिया है।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सुजाय मुखर्जी व राजेश माखीजानी ने पार्षद की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की पहल जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना स्वागत योग्य है। सभी लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में पार्षद के द्वारा डेड बॉडी डीप फ्रीजऱ व वाटर कूलर प्रदान करना सराहनीय कार्य है।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का क्षेत्र एनएच के पास स्थित होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं, ऐसे में जानमाल की हानि पर डेड बॉडी को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को अस्पताल प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में परिजनों के आते तक बॉडी को सुरक्षित रखने में डेड बॉडी डीप फ्रीजर कारगर रहेगा। इसके अलावा वाटर कूलर से चौबीसों घंटे गर्मी के समय लोगों को ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। यह सार्वजनिक हित में किया गया महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने आगे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लोगों के सुविधाओं के के मद्देनजर अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इस तरह के कार्य करने की मांग की।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी, समाजसेवी राजेश माखीजानी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनमोहन अवस्थी, वार्ड नंबर 1 के पार्षद ओम प्रकाश शर्मा, एल्डरमैन दीपक माग्रे, डॉ. विवेक चंद्रवंशी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के स्टाफ उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news