बेमेतरा

बेमेतरा : 4 दिनों में करंट से 3 लोगों की मौत, बारिश से बढ़ गया खतरा
20-Jun-2022 3:35 PM
बेमेतरा : 4 दिनों में करंट से 3 लोगों की मौत, बारिश से बढ़ गया खतरा

बारिश के दिनों में बिजली के तारों व खंभों से दूरी बनाकर रहने में है समझदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून।  
जिले में 4 दिनों में करंट के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। बारिश के दौरान स्विच बोर्ड और बिजली के खंभे के आसपास करंट का खतरा आशिक रहता है। बारिश के दौरान बिजली तारों और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें। इन्हें छूने में पूरी सावधानी बरतें। बिजली संबंधी कुछ समस्या आने पर किसी जानकार ब्यक्ति को ही मरम्मत के लिए बुलाए। याद रखे बारिश के दिनों में बिजली से छेड़छाड़ करना या लापरवाही बरतना जानलेवा हो सकता है।
जिले में बारिश के मौसम में बिजली के करंट से घायल होने या फिर मौत हिने की घटनाएं सामने आने लगी है।

जिले में गत 4 दिनी में ही करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। किसी अनहोनी से बचने के लिए बारिश के दिनों में सावधानी बरतनी आवश्यक है। जानकर लोगों को बारिश के समय बेवजह बिजली खम्भा , अर्थिंग तार , कूलर , पंखा , स्विच बोर्ड , पंप हाउस में मरम्मत , विधुत संपर्क वाले समान को चुने व बनाने से बचना चाहिए।

विधुत इंजीनियर सतीश पांडेय ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली चलित उपकरण व सामान के पानी के सम्पर्क व गिला होने से करंट प्रभावित होने का खतरा और अधिक हो जाता है , जिसे देखते हुए इनसे दूर रहना ही बेहतर है।

कपड़ा सुखाते समय लगा करंट, मौत
ग्राम रणबोर में 18 जून की सुबह घर के आंगन में कपड़ा सुखाते समय करंट के चपेट में आने से अचेत होकर गिरी थी , जिसे शासकीय अस्पताल नवागढ़ लाया गया था , जिसे डॉक्टर ने मौत हो जाने की पुष्टि की। मृतिका कु. ललिता साहू पिता चंद्रप्रकाश साहू का बिजली करंट लगने से मौत होने पैट नवागढ़ पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं।

अर्थिंग तार छूने से लगा करंट, हो गई मौत
ग्राम सुरहोली में 15 जून की रात लघुसंका के लिए उठे युवक सेतु ताम यादव पिता रामजी यादव खंभे में लगे अर्थिंग तार को छू लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेरला पुलिस द्वारा मौत के मामले में मर्ग कायम करने के बाद जांच कर रही हैं।

आंधी से टूटे सर्विस तार को उठाते समय लग वृद्धा को करंट, मौत
ग्राम तिरैय्या में 15 जून को आंधी से सर्विस तार टूटने के बाद उठाते समय करंट के चपेट में आने से ठगनी निषाद (75) गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। चंदनु पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news