कोण्डागांव

परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक, अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने निर्देश
20-Jun-2022 3:43 PM
परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक, अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून। 
रविवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधायक सह अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मंडल मोहन मरकाम की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम 9 अप्रैल को परियोजना सलाहकार मंडल को आयोजित हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन के संबंध में समीक्षा की गई। जहां अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2013-14 से वर्तमान तक विशेष केंद्रीय सहायता एवं संविधान के अनुच्छेद 275(1) मद अंतर्गत स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण कार्यों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बस्तर विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एक ही डिजाइन की देवगुड़ी सभी स्थानों पर निर्माण कराने के निर्देश दिए साथ ही इसके प्राक्कलन का निर्माण कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा सभी सीईओ जनपद को उपलब्ध कराने को कहा।

कृषि विभाग के अपूर्ण कार्यों के संबंध में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह के भीतर कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन लेकर अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य एवं क्रेडा विभाग को भी अपूर्ण कार्यो को जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आदिवासी वर्ग को दिलाएं एवं जिले के उत्तरोत्तर विकास हेतु प्रदान की गई राशि का निर्देशों के अनुरूप जल्द से जल्द उपयोग कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करावें।

इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल महेंद्र नेताम, अध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्डागांव शिवलाल मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत बडेराजपुर प्रेमशीला मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी मातोबाई सहित परियोजना सलाहकार मंडल के सदस्य विनोद शोरी, जेठूराम मंडावी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, परियोजना प्रशासक संकल्प साहू एवं जिले के सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news