बिलासपुर

सीवीआरयू की एनसीसी कैडेट्स को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड
20-Jun-2022 3:45 PM
सीवीआरयू की एनसीसी कैडेट्स को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जून।
डॉ.  सीवी रामन विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की कैडेट भूमिका साहू को बेस्ट कैडेट अवार्ड प्रदान किया गया है। एनसीसी गु्रप कमांडेंट ब्रिगेडियर एके दास द्वारा प्रदत एवं कर्नल सतीश गुप्ता के निर्देशानुसार एनसीसी सातवीं सीजी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव राय एवं सूबेदार मेजर रंजीत सिंह ने आज विश्वविद्यालय में अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का अवार्ड भी प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में एनसीसी की एक इकाई है, जिसमें कुल 80 कैंडिडेट कैडेट्स हैं>  उनके व्यक्तित्व, लगनशीलता, अनुशासन और अन्य सभी मापदंडों के अनुसार बेस्ट कैडेट का चुनाव किया जाता है। इस वर्ष यह बेस्ट कैडेट्स का अवार्ड भूमिका साहू को प्रदान किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का अवार्ड प्रदान किया गया है।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के विद्यार्थी सहित सभी क्षेत्रों के सुबह में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बीते वर्ष बेस्ट कैडेट्स अवार्ड गोविंद सिंह को प्रदान किया गया था।  उन्होंने कहा कि ऐसे अवार्ड से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, साथ ही कैडेट्स के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी होती है। इससे वे अपने आपको और भी बेहतर और निखार कर सामने ला सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, विश्वविद्यालय से डॉ. जय शंकर यादव, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news