कोण्डागांव

मनरेगा योजना से बन रहे अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने किया शहीद जय कुमार नेताम को याद
20-Jun-2022 3:53 PM
मनरेगा योजना से बन रहे अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने किया शहीद जय कुमार नेताम को याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून। 
ब्लाक मुख्यालय फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगनी कलर में शहीद जय कुमार नेताम की याद में अमृत सरोवर के रूप में एनएच 30 के पास तालाब गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा हर जिले में भारत के स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्र सेवा में न्योछावर वीर शहीदों के नाम पर अमृत सरोवर का निर्माण एवम जीर्णोधार कार्य करवाया जा हैं। ताकि उनके बलिदान से ग्रामीणों ने जागरूकता आया एवं वो भी देश की अखंडता एवं एकता के लिए अपना योगदान देवे।

ग्राम पंचायत जुगनी कलार में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत् करवाए जा रहे। इस जीर्णोधार कार्य में ग्रामीणों ने अपने गांव के ही वीर सपूत शहीद जय कुमार नेताम को याद किया एवम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही मनरेगा योजना से जीर्णोधार कार्य भी प्रारम्भ किया गया।

शहीद जय कुमार नेताम 28वी एसएस में कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लाक में कुहुचे में तैनात थे। जहां वे 3 फरवरी 2020 को शहीद हुए। देश की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इसी महोत्सव के तहत् अब प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर को विकसित करने की योजना तैयार की हैं। सरोवर में वर्ष भर पानी की उपलब्धता बनी रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news