बिलासपुर

एसबीआई अफसर बता 12.62 लाख की ऑनलाइन ठगी, झारखंड से 4 गिरफ्तार
20-Jun-2022 4:01 PM
एसबीआई अफसर बता 12.62 लाख की ऑनलाइन ठगी, झारखंड से 4 गिरफ्तार

   आरोपियों से सिर्फ 1.41 लाख बरामद     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20
जूनसीतापुर पुलिस ने 12.64 की ऑनलाइन ठगी के मामले में देवघर झारखंड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 1.41 लाख रुपए नगद तथा 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

सरगुजा जिले के भरतपुर निवासी मुनेश्वर राम नागवंशी ने बीते दिनों ऑनलाइन ठगी की एफ आई आर सीतापुर पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे स्टेट बैंक का मैनेजर बनकर फोन किया और खाता वेरीफाई करने के नाम पर ओटीपी पूछा। कुछ ही देर में एनीडेस्क ऐप के माध्यम से उसके खाते से 12 लाख 65 हजार 81 रुपए पार हो गए।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 34 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद झारखंड के देवघर जिले के नेपाल सिंह, विकास कुमार मंडल, निवेय दस और मनु कुमार दास के घर दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि ठगी गई रकम के मुकाबले सिर्फ 1.41 लाख बरामद करने में पुलिस को सफलता मिल पाई है। आरोपियों की उम्र 19 से 27 वर्ष के बीच है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news