बस्तर

एक सप्ताह में वाहनों के कागजात करें पूर्ण, अन्यथा होगी कार्रवाई
20-Jun-2022 4:33 PM
एक सप्ताह में वाहनों के कागजात करें पूर्ण, अन्यथा होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जून।
सोमवार को यातायात शाखा में आरटीओ विभाग व यातायात विभाग के द्वारा शहर में चलने वाले 150 से अधिक ऑटो चालकों की मीटिंग ली गई, जहाँ उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर अपने वाहनों के सभी दस्तावेज को तैयार कर लें, नहीं तो आने वाले दिनों में होने वाले कार्रवाई के लिए वे खुद ही जिम्मेदार होंगे।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सोमवार को ऑटो और टैक्सी चालकों की मीटिंग आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा यातायात विभाग में ली गई, जिसमें ऑटो चालकों के साथ ही टैक्सी चालकों को समझाईश दी गई कि अपने वाहनों का परमिट और अन्य दस्तावेजों का दुरुस्तीकरण करा लें, साथ ही शहर में अव्यवस्थित तरीके से ऑटो पार्किंग करके रखे रहते हैं, उनको सुव्यवस्थित तरीके से संचालन करें।

इस संबंध में समझाइश दी गई और जिस किसी के पास कागजात पूर्ण नहीं है, उसको पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, ताकि वह अपने वाहन का दस्तावेज पूर्ण करा लेवें। अगर समय सीमा के अंदर नहीं करा सकते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में समझाइश दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news