कोरिया

समस्याओं के निराकरण की मांग को ले स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना
21-Jun-2022 4:50 PM
समस्याओं के निराकरण की मांग को ले स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जून।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्य उपरांत दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक तहसील कार्यालय के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि 3 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उनके द्वारा सीएमएचओ कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा।

धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में बीईई का कार्य मेडिकल लैब टेक्रेलॉजिस्ट (एमएलटी) द्वारा शासन की गाइड लाइन व नियमों के विपरीत कराया जा रहा है, जबकि यहां अनेक सुपरवाइजर पदस्थ हैं, जो बीईई पद हेतु निर्धारित अर्हता भी रखते हैं। विभाग का आदेश है कि बीईई का पद रिक्त होने पर सुपरवाइजर को बीईई का प्रभार दिया जावे। वहीं लैब टेक्रेशियन द्वारा लैब का कार्य नहीं करने से मरीजों का रक्त परीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। आयुष्मान कार्ड के प्रोत्साहन राशि का वितरण भी भेदभावपूर्ण व मनमाने ढंग से किया गया है। कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा मनमाने ढंग से एंट्री करने के कारण अनेक पात्र वंचित हैं और अपात्रों को राशि दी गई है। दोषी कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं जिनके देखरेख में यह कार्य जानबूझकर कराया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

इसके अलावा स्टाफ नर्स गीता पतवार की निलंबन अवधि का लंबित वेतन प्रदाय किए जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के रोके गए वेतनवृद्धि जारी किए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान एवं समयमान वेतन प्रदाय कर अंतर की राशि का भुगतान किए जाने, शाम की ओपीडी में सभी अधिकारी-कर्मचारी को चिकित्सालय आने हेतु निर्देशित किए जाने, सोनेाग्राफी सप्ताह में कम से कम 3 दिन किए जाने, ताकि दूर-दराज से आने वाली गर्भवती माताओं को इसकी सुविधा मिल सके तथा परिचय पत्र बनाने के लिए प्रस्तुत किए गए बिल की जांच किए जाने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, प्रांतीय सचिव आरपी गौतम, डीएस गौतम, ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिला सचिव बृज कुमार साहू, संगठन सचिव संजय कुर्रे, सुनील सोनी, जिला कोषाध्यक्ष विमल मिंज के अतिरिक्त एनआर करौलिया, श्रीनिवास मिश्रा, अनुपमा सिंह, सुबीना डेविड, रोहित मिश्रा, आरके तिवारी, पी. सालोमन, देवप्रिया एक्का, गायत्री, पुष्पा मिंज, प्रेम कुमार यादव, मोहम्मद आफताब, गीता पतवार, पुष्पा पटेल, दिनेश प्रसाद गुप्ता, अजय मिश्रा, अंजू बुनकर, शिव प्रसाद, प्यारेलाल, करण सिंह, राहुल शर्मा सहित काफी संख्या में अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news