बिलासपुर

चारपारा रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, आवागमन बंद
21-Jun-2022 4:51 PM
चारपारा रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी, आवागमन बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 21 जून।
कोटा ब्लाक के ग्राम चारपारा, नवागांव पहुंच मार्ग में  बिलासपुर कटनी रेलवे मार्ग मानव रहित रेलवे क्रासिंग फाटक को बंद करके नये अंडरब्रिज बना गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रहे हैं, कोटा ब्लाक में रविवार और सोमवार को तेज बारिश होने से बिलासपुर कटनी रेलवे मार्ग चारपारा रेलवे अंडरब्रिज में तकनीकी खामी होने के कारण दो के बारिश में कमर तक पानी भर गया है।

आसपास के गांव के आवागमन मार्ग बस इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन अंडरब्रिज के अंदर पानी भरने के कारण लगभग 8 से10 किलोमीटर दूर तय कर जाना पड़ रहा है। चारपारा रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर जाने के कारण पूरी तरह से आवागमन बंद हो चुका है।

बिलासपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों से यहां के रहवासी और इसी मार्ग से होकर जाने वाले आम जनता बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  अंडरब्रिज में कमर तक पानी भरने से किसी अनजान राहगीरों को अनहोनी घटना होने का भी खतरा बना हुआ है, यहां दुर्घटना रात में बचाव हेतु रेलवे विभाग द्वारा  ना तो कोई सूचना बोर्ड लगाया और ना प्रकाश की व्यवस्था किया पानी भरने के कारण  कोई अनहोनी दुर्घटना हो भी सकता है।

रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा अंडरब्रिज में पानी निकासी का कोई ठोस पहल नहीं निकाला गया तो आने वाले बारिश के दिनों में रेलवे अंडरब्रिज में आवागमन पूरी तरह बंद हो जायेगा। चारपारा अंडरब्रिज में  स्कूली बच्चों और मरीजों के एम्बुलेंस भी गाड़ी आने  जाने में नहीं होने कारण और 8से 10किलोमीटर घुमावदार रास्ते होने के आम जनता को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चारपारा रेलवे अंडरब्रिज में अगर  समय रहते पानी निकासी का समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने दिनों बरसात   पूरी तरह आवागमन बंद हो जायेगा।

बिलासपुर जोन के अधिकारियों को बिलासपुर कटनी रेलवे मार्ग पर चारपारा अंडरब्रिज में पानी भरने के जानकारी देने सम्पर्क करने पर उनका कहना था वाट्स अप करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news