सरगुजा

युवक की मौत के बाद फूटा गुस्सा, हाईवे पर टायर जला 2 घंटे तक चक्काजाम
21-Jun-2022 8:01 PM
युवक की मौत के बाद फूटा गुस्सा, हाईवे पर टायर जला 2 घंटे तक चक्काजाम

एनएच के अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 जून।
सडक़ हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट गया। राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर- बिलासपुर के लखनपुर चौराहे पर टायर जलाकर लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम किया गया। आक्रोशित क्षेत्रवासियों की मांग थी कि एनएच के लापरवाह ईई, एसडीओ, इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो और स्टाफ नर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को 30 लाख की मुआवजा राशि की मांग की गई। प्रशासन की ओर से उदयपुर एसडीएम और एसडीओपी तथा प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा के द्वारा सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।

सोमवार की रात लगभग 10 बजे अंबिकापुर से लखनपुर की ओर बुलेट मोटरसाइकिल में चालक सृजल साहू पिता राम शुभम साहू (22) व विवेक यादव पिता त्रिभुवन यादव दोनों निवासी बाजार पारा लखनपुर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर-बिलासपुर के लखनपुर सीमा के तहसील कार्यालय और महामाया पेट्रोल पंप के मध्य अधूरे सडक़ निर्माणाधीन स्थल पर अज्ञात वाहन के द्वारा जबरदस्त ठोकर मारने से सृजल साहू के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। सृजल भाजयुमो के कार्यकर्ता थे।

परिजनों द्वारा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, वहीं ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स के द्वारा परिजनों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने लगभग 2 घंटे स्टाफ नर्स के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। अंबिकापुर एसडीओपी अखिलेश कौशिक और उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू, प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा, तहसीलदार गरिमा ठाकुर तथा उदयपुर पुलिस बल तथा अंबिकापुर के पुलिस बल बुलाकर सुरक्षित स्टाफ नर्स को अन्यत्र दूसरी जगह भेजा गया, इसके बाद मामला शांत हुआ।
वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा ठेकेदार की अधूरे सडक़ निर्माण के कारण सडक़ हादसे में युवक की मौत को लेकर आक्रोशित नगरवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनपुर चौराहे पर टायर जलाकर सडक़ पर लगभग 2 घंटे चक्काजाम किया।
 
लोगों ने शव छोटा हाथी वाहन पर रखकर चक्काजाम प्रारंभ किया गया तथा लोगों की मांग थी कि अधूरे सडक़ निर्माण एवं लापरवाह ठेकेदार एवं अधिकारियों के कारण उक्त स्थल में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं तथा कई लोग सडक़ दुर्घटना से मौत भी हो चुकी है।

आक्रोशित नगर वासियों ने मांग की गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ईई, एसडीओ, इंजीनियर तथा उक्त एनएच के ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाए और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ स्टाफ नर्सों के द्वारा आए दिन मरीजों के परिजनों के साथ दुव्र्यवहार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए तथा मृतक के पीडि़त परिजनों को 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे सडक़ निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण को 10 दिवस के अंदर पूर्ण किया जाए, अन्यथा पुन. दोबारा उग्र आंदोलन और चक्काजाम किया जाएगा।

जिला प्रशासन की ओर से उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू, पुलिस की ओर से एसडीओपी अखिलेश कौशिक, लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा, तहसीलदार गरिमा ठाकुर तथा उदयपुर के पुलिस बल के द्वारा आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा तथा उचित मृतक के परिजन को मुआवजा राशि भी दी जाएगी। आए दिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्सों का दुव्र्यवहार के ऊपर भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, नरेंद्र पांडे, सुभाष अग्रवाल, सुरेंद्र साहू, कन्हैया साहू, सुरेश साहू, सतनारायण साहू, सौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, उमेश गुप्ता, सुजीत गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, हरि साहू, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news