सरगुजा

पुलिस लाइन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर उपलब्ध करवाने मंत्री सिंहदेव से चर्चा
21-Jun-2022 8:03 PM
पुलिस लाइन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर उपलब्ध करवाने मंत्री सिंहदेव से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 जून।
एनएसयूआई सरगुजा के निर्वतमान जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महा सहसचिव हिमांशु जायसवाल ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंह देव को ज्ञापन प्रेषित कर दूरभाष से चर्चा कर पुलिस लाइन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एमबीबीस डॉक्टर उपलब्ध करवाने की मांग की।

बताया गया कि 2018 से पुलिस लाइन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, जिससे पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं परिवार के साथ वार्ड क्रमांक 28, 29,19, 20, 21, 22, 26, 27,18, 06 वार्डवासियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

बताया गया कि विशेषज्ञों की कमी से अब पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं उनके परिवार को प्राइवेट अस्पताल में जाकर के उपचार करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें अतरिक्त बोझ का सामना करना पड़ता है, अगर पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाए तो पुलिस अस्पताल में ही सारी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

पूर्व में पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं परिवार के द्वारा पूर्व में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की गई थी, उन्हें आश्वासन मिला था, परंतु सिर्फ वहाँ एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की नियुक्ति हुई है, जो कि पर्याप्त नहीं है। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए पुलिस लाइन अस्पताल में स्त्री रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं एमडी मेडिसिन के डॉक्टर उपलब्ध करवाने की मांग की गई। जिस पर स्वास्त्य मंत्री ने जल्द उपलब्ध करवाने के लिए आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news