सूरजपुर

विद्या सर्वश्रेष्ठ धन है, जो देने से बढ़ता है- विजय नारायण
21-Jun-2022 8:13 PM
विद्या सर्वश्रेष्ठ धन है, जो देने से बढ़ता है- विजय नारायण

शाला प्रवेश उत्सव, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक-चंदन लगाकर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 जून।
शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सरहरी में शिक्षा सत्र 2022-2023 का शाला प्रवेश उत्सव जनपद सदस्य कुंती कुशवाहा के मुख्य आतिथ्यि और शाला समिति के अध्यक्ष विजय नारायण कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक-चंदन लगाकर स्वागत और बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। हायर सेकेंडरी की बालिकाओं ने अतिथियों के स्वागत में मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संचालित प्राथमिक शाला पोंडी, पूर्व माध्यमिक शाला सरहरी और शासकीय हाई स्कूल सरहरी के पहली, छठवीं और नवमीं के नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक-चंदन लगाकर मुंह मीठा कराया गया। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्यपुस्तक भी दिया गया।

शिक्षा सत्र 2021-22 में विकासखंड स्तर पर 10 वीं में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा स्नेहा कुशवाहा और 12वीं में टाप टेन में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका कुशवाहा को अतिथियों ने मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया। इसी तरह संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों में 10वीं से स्नेहा कुशवाहा और संध्या कुशवाहा, 12वीं विज्ञान संकाय से दीपिका कुशवाहा, कला संकाय से सपना चौबे और वाणिज्य संकाय से अनुराधा नापित को अतिथियों ने मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि कुंती कुशवाहा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे रोज स्कूल आकर मन लगाकर पढ़ाई करें और शासन की योजनाओं का लाभ लें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय नारायण कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसा श्रेष्ठ धन है, जो देने से बढ़ता है। यह कभी घटता नहीं है। यहां काफी अनुभवी शिक्षक हैं, आप लोग रोज समय पर स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। घर पर काम हो, फिर भी स्कूल न छोड़े। विगत 2 वर्षों में विद्यार्थियों का अत्यधिक नुकसान हुआ है। उस कमी को पूरा करना है।
संस्था के प्राचार्य संकुल प्रभारी निशा तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग 2 वर्षों तक कोराना महामारी के कारण दूर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कराते रहे। अब आप लोग रोज समय पर स्कूल आकर पढ़ाई करें। हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा कि आप लोगों की छुट्टी पढ़ाई पूरी हो सके।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना काल में यदि किसी को नुकसान हुआ है तो सबसे ज्यादा बच्चों का हुआ है।

इस नुकसान की भरपाई आजीवन नहीं की जा सकती है। अब हम गांव में घर-घर जाकर विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। जनसंपर्क और पालक संपर्क कर बच्चों को समय पर स्कूल बुलाना है, ताकि अविलंब पढ़ाई प्रारंभ हो सके। हम हर हाल में कोरोना काल में हुए नुकसान को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन शिक्षक इन्द्रबली कुशवाहा और प्रधान पाठक सीपी चतुर्वेदी ने भी शुभकामनाएं दी। शिक्षक अविनाश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
 
कार्यक्रम में शाला समिति के सदस्य दिल मोहम्मद खान, सोमार साय, अनिल और शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सरहरी के व्याख्याता रूपांजलि कुजुर, मनीषा एक्का, इंदिरावती लाकड़ा, नीलिमा लाकड़ा,  सुशीला कुजुर, सुनीता नेताम, जे. कुजूर, ए. कुजूर, अन्नपूर्णा कुल्हाड़ी, कार्यालयीन स्टॉफ सुमित्रा मेहता, सुशीला सिन्हा, सरिता वर्मा, ईश्वर सिंह सांडिल्य, सरहरी संकुल के अंजेला मिंज, उर्सुला मिंज, जीवनलता खलको, रविंद्र राम राजवाड़े, शीला कुशवाहा, मनोज कुमार तिवारी, संजू नापित, सावित्री बंजारे, सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news