रायपुर

मोर रायपुर एप में मिलेंगी शहरवासियों को 15 सेवाए
21-Jun-2022 8:26 PM
मोर रायपुर एप में मिलेंगी शहरवासियों को 15 सेवाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को राजधानीवासियों के लिये मोर रायपुर एप्प लांच किया। इस मौके पर  को निगम सभापति प्रमोद दुबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य  श्रीकुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, समेत कई पार्षद और अधिकारी शामिल थे।  महापौर ने कहा कि एप्प के माध्यम से सभी 70 वार्डों में अंतिम व्यक्ति तक त्वरित रूप से मौलिक सुविधाएं सहज रूप से पहुँचाना  प्राथमिकता है।  अगर किसी नागरिक को अपने घर में बिजली के स्विच या घर के पानी के नल में जो खराबी आई हो तो उसे इस मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रीशियन या प्लम्बर की बुकिंग कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे लोग, जिनको कोई काम तो आता है, पर बेरोजगार हैं, वे नगर पालिक निगम रायपुर से संपर्क करके अपना पंजीयन करा कर इसमें जुड़ सकते हैं। अभी तक 42 सर्विस प्रोवाइडर रायपुर के नागरिकों को यह सुविधा देने के लिए नगर पालिक निगम रायपुर से जुड़ चुके हैं।

अभी जो सुविधाएं दी जा रही है उनकी सूची नीचे दी गई है- इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी, नर्स, कुक - खाना बनाने वाला, साइकिल रिपेयरिंग, ड्राईवर, कपड़े सिलाई वाले, सेलून, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गॉर्ड, ताला-चाबी रिपेयरिंग, फोटोग्राफी, धोबी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news