रायपुर

शहर के आउटर में खाली पड़े खेतों को किराए पर लिया, खिला रहे जुआं- सट्टा
21-Jun-2022 8:27 PM
शहर के आउटर में खाली पड़े खेतों को किराए पर लिया, खिला रहे जुआं- सट्टा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। राजधानी में खुलेआम  जुआं- सट्टे का कारोबार। शहर के कई अंदरूनी मकानों और बाहरी इलाक़ो के खेतों को किराए पर लेकर खुलेआम चल रहा है। जुए सट्टे का कारोबार शहर के पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और उनके गुर्गों के द्वारा दिन और रात अलग-अलग पालियों में अलग अलग स्थानों पर खिलाया जा  रहा है। जुएं सट्टे का काला कारोबार शहर में दूसरे जिलों के जुआरियों को भी बुलाया किया जाता है। शहर के कोटा  हाउसिंग बोर्ड खुले मैदान में मारुति लाइफ स्टाइल के पीछे रेलवे लाइन वाले मैदान में भवानी नगर विद्यापीठ के पीछे टीचर कॉलोनी वाले मैदान में तेलघानी नाका सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास गुढिय़ारी इलाके के अलावा रेलवे स्टेशन के कई होटलों में इलाके के पुराने हिस्ट्रीशीटर समेत पंडरी देवेंद्र नगर और सड्डू कॉलोनी में धड़ल्ले से  खिलाया जाता है। गोगांव के मजदूर नगर इलाके में इसी जुए सट्टे के काले कारोबार में वर्चस्व में गोली चलने की खबर पिछले दिनों सामने आई थी इसे जल्द नही रोका गया तो आने वाले दिनों में बड़े गैंगवार से इंकार नहीं किया जा सकता।

 बताया जा रहा है कि कई सफेदपोश लोगो का संरक्षण प्राप्त होने से शहर में बेख़ौफ धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news