बस्तर

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को ले जाने वाला ड्राइवर निकला नशेड़ी
21-Jun-2022 10:11 PM
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को ले जाने वाला ड्राइवर निकला नशेड़ी

पुलिस ने दूसरे वाहन से भिजवाया कॉलेज, वाहन जब्त, नौकरी से निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जून।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर होने वाले सडक़ हादसों पर लगातार लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस जांच करने के साथ ही शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी तारतम्य में मंगलवार की दोपहर को गायत्री नर्सिंग कॉलेज की 10 नर्सिंग छात्राओं को चारपहिया वाहन में बैठाकर ले जाने वाले चालक को जब रोककर चेकिंग किया गया तो वह क्षमता से अधिक शराब का सेवन किये हुए पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कॉलेज की सभी छात्राओं को मौके पर उतारकर दूसरे वाहन से भिजवाया गया, वहीं वाहन को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।  कॉलेज ने भी चालक को नौकरी से निकाल दिया है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि आमागुड़ा चौक में चेकिंग के दौरान एक वाहन में 10 नर्सिंग की छात्राएं, जिसमें सेकेंड व फाइनल ईयर की छात्राएं बैठी हुई थीं, चेकिंग के दौरान मौके पर मौजूद एएसआई ने जब गायत्री नर्सिंग कॉलेज के ड्राइवर खीरसिन्धु दास (31 वर्ष) कुम्हारपारा को रोककर मशीन से शराब की मात्रा को लेकर चेकिंग किया गया तो वाहन चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई।

चालक के शराबी होने व घटना को रोकने के लिए छात्राओं को वाहन से उतारकर दूसरे वाहन में बैठाया गया, जबकि वाहन को जब्त करते हुए धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई, वहीं कुछ छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर पुलिस को बताया कि वाहन चालक के खिलाफ कॉलेज में पहले ही बताया जा चुका था कि चालक शराब का सेवन करके ही वाहन को चलाता है, लेकिन किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते चालक का हौसला बढ़ गया था, लेकिन आज आपने कार्रवाई कर दिया।
गायत्री नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक कुमार ने बताया कि 1 बस पहले से ही खराब चल रहा है, इसके अलावा आज वाहन भी शराब के चलते कार्रवाई  का शिकार हो गया, ऐसे में दंतेवाड़ा में चल रहे बस को वहां से बुलवाया जाएगा, जिससे इन छात्राओं को लाने-ले जाने का काम किया जाएगा।

कॉलेज के स्टाफ ने भी इस चालक के शराब पीने की बात कॉलेज मैनेजमेंट को बताई थी, जहाँ उसे समझाइश तो दिया गया था, लेकिन हर बार चालक बच जा रहा था, लेकिन आज के कार्रवाई के बाद चालक को हटा गया है।

इसके अलावा अभी कॉलेज में करीब 70 छात्राएं पढ़ाई कर रही हंै, जिसमें जीएनएम से लेकर बीएससी की छात्राएं शामिल हैं। इस घटना के बाद चालक को कॉलेज से निकाल दिया गया है, वहीं 10 छात्राओं को चांदनी चौक से डोगाघाट ले जाया जा रहा था, फिलहाल अब वाहनको कोर्ट से ही छुड़ाना पड़ेगा।

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज का बस चालक इसी तरह सेमरा के पास एक गाड़ी चालक को बचाने के चक्कर में पलट गई थी, जिसमें एक दर्जन के लगभग छात्राएं घायल हो गई थीं, जिसके बाद से पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news