धमतरी

गंगरेल-सोंढूर बांधों में पानी की आवक शुरू
22-Jun-2022 3:08 PM
गंगरेल-सोंढूर बांधों में पानी की आवक शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जून।
कैचमेंट एरिया में हुई झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। बांध में प्रति सेकंड 1163 क्यूसेक पानी आ रहा है। सोंढूर बांध में 183 तथा दुधावा बांध में 20 क्यूसेक पानी आ रहा है।

अंचल में मानसून सक्रिय होने के साथ पिछले 3 दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मंगलवार को धमतरी शहर में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई है, जिसका पानी तेजी से बांध में उतर रहा है। मंगलवार को सुबह 7 बजे की स्थिति में गंगरेल बांध में 1 हजार 163 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही थी, जबकि बांध के पेन स्टाक गेट से 11 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नगरी ब्लॉक स्थित सोंढूर बांध में भी 183 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि बांध से इतना ही पानी छोड़ा जा रहा है। दुधावा बांध में भी 20 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड आ रहा है।

 32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में इस समय 17.865 टीएमसी पानी संग्रहित है, जो कुल जलभराव क्षमता का 47.24 फीसदी है। मुरूमसिल्ली बांध पूरी तरह से खाली है।

अब तक 61 मिमी औसत बारिश
जिले में 1 जून से अब तक 61 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक जिले में अब तक सबसे अधिक नगरी तहसील में 98 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं भखारा तहसील में सबसे कम 46.5 मिमी औसत वर्षा हुई है। इसी तरह मगरलोड तहसील में 58.1 मिमी, कुरूद में 58 मिमी, कुकरेल में 54.3 मिमी और धमतरी तहसील में 51 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news