गरियाबंद

राजीव लोचन महाविद्यालय में योगाभ्यास
22-Jun-2022 3:12 PM
राजीव लोचन महाविद्यालय में योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जून।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। जिसमें विघार्थियों द्वारा सूक्ष्म आसनों के साथ-साथ प्राणायाम का भी अभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षक राघव वर्मा के द्वारा कार्यशाला में सिखाये गये योग आसनों का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि योग का अभ्यास हमें निरोगी काया प्रदान करता है।साथ ही बीमारियों को शरीर में आने नहीं देता है। योग के महत्व को न केवल भारत ने माना अपितु आज समुचा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को एक नई पहचान मिली। यही कारण है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मनाया जाता है। योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रो. श्वेता खरे, कुशल नेतृत्व, वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल यादव, प्रतिभागी दिलीप जांगड़े, तेज, मोनी सोनी, गुंजा, अमन, हूमन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news