कोण्डागांव

जगह-जगह योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों, अफसर-कर्मियों, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
22-Jun-2022 3:13 PM
जगह-जगह योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों, अफसर-कर्मियों, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जून। मं
गलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन विकासनगर स्टेडियम में किया गया। यहां उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण व विधायक केशकाल संतराम नेताम के ने योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, एनएसएस के बच्चे, एनसीसी के कैडेट तथा जिले के अधिकारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के योग प्रशिक्षक मोनिका पटेल, शिवचरण साहू एवं योगेश्वर साहू के द्वारा योगाभ्यास का संचालन किया गया। टाटामारी इको पर्यटन केन्द्र केशकाल में योगाभ्यास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिल्ली में किया योगाभ्यास छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने नई दिल्ली में 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। जानकारी अनुसार, कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस पदाधिकारी दिल्ली कुच किए हुए हैं। इसी बीच विश्व योगा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक भी दिल्ली में पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने योगा दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया।

सीआरपीएफ जवानों ने किया योग
भारतवर्ष की गौरवमयी परम्परा व विश्व की धरोहर योगसाधना के 8वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सीआरपीएफ 188 बटालियन में सभी अधिकारी और जवानो ने हिस्सा लिया। वाहिनी के सभी कैम्पों विश्रामपुरी, केशकाल, दादरगढ़, जोबा और बस्तर जिला के पुष्पालघाट कैम्प द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 188 बटालियन कमाण्डेंट सुनील कुमार, द्वितीय कमान प्रेमजीत कुमार, उपकमांडेण्ट अभिजीत काले, कैलाश चन्द, चिकित्सा अधिकारी एन श्याम कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ मिलकर योग किया।

जिला न्यायाधीश ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें न्यायिक अधिकारी, जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप, अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) कमलेश कुमार जुर्री, अपर सत्र न्यायाधीश प्रिसिला पॉल होरो, मुख्य न्यायिक मजि मोना चौहान, न्यायिक कर्मचारी और अधिवक्ता उपस्थित थे। जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप ने मानव जीवन में योग के महत्व के संबंध में बताया।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में बच्चों ने किया योगाभ्यास
आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प साहू के निर्देशन पर विद्यालय प्राचार्य डीएस पोटाई के मार्गदर्शन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों व कार्यालयीन कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने योग के फायदे के बारे में बच्चों को बताते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए जागरूक भी किया।

बफना स्कूल परिसर में हुआ योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर ग्राम बफना में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास के दौरान एडिशनल सीईओ जनपद पंचायत कोण्डागांव चेतन ध्रुव, सरपंच लता नेताम, सहायक विस्तार अधिकारी भावसिंह सोरी, मेघनाथ मरकाम, प्राचार्य प्रदीप राय, सुरेश कुमेटी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।

स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ ने मनाया योग दिवस
भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संगठन आयुक्त भीषभ देव साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्याम लाल कोर्राम, के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संबद्ध संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कब मास्टर पवन कुमार साहू, कब-बुलबुल दल शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी व सभी शाला परिसर में योगासन किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।

जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया योगा दिवस
जन शिक्षण संस्थान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर पुष्पराज अनंत, कार्यक्रम अधिकारी उत्तम दास मानिकपुरी, फील्ड ऑफिसर दशरू नेताम व राम नेताम, खेमराज सेठिया पूरे स्टाफ के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

दहिकोंगा में योगाभ्यास
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दहिकोंगा एवं बाखरा संकुल के समस्त शैक्षिक संस्थान, ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस योग दिवस समारोह में उपस्थित हुए। आयोजित योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य उमा नाग, सरपंच सनाय नेताम, उपसरपंच संतोष नाग, उपाध्यक्ष लेम्स प्रेमजीत सिंह ठाकुर, डॉ. जननी सिधार, डॉ. संजय चौधरी, प्राचार्य टीपी जोशी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. चंद्रभान वर्मा, डॉ. पुष्पा मरकाम, डॉ. प्रसन्न मिश्रा, डॉ. मधुसूदन भारती, डॉ. संजय चौधरी, अमलेश बारले, ऋषिदेव सिंह, दशरथ लाल ध्रुव, देववती कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका, स्कूली स्काउट गाइड, एन एस एस छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।

मुरारीपारा में मनाया गया विश्व योग दिवस
शासकीय प्राथमिक शाला और उच्च प्राथमिक शाला मुरारीपारा के संयुक्त तत्वावधान में योग मास्टर के रूप में सुखदेव भारद्वाज व संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षक परमानंद पटेल, गायत्री ध्रुव, उत्तरा साहू तुलसीबती कोर्राम व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग मास्टर के रुप में सुखदेव भारद्वाज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में बैठकर किए जाने वाले आसान, खड़े होकर किए जाने वाले आसान एवं लेट कर के जाने वाले आसन कराएगा।

बकोदागुड़ा में किया गया योगाभ्यास
जनपंद पंचायत कोण्डागांव के संकुल शाला प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा व माध्यमिक शाला बकोदागुड़ा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। यहां बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाएं और पालकों ने आसन प्राणायाम जैसे योगाभ्यास किए। संस्था प्रमुख व योग के जानकार सीएस मातलाम प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला बकोदागुड़ा ने योग की विधियां एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए निरंतर योग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहते हुए योगाभ्यास में भाग लिया।

साथी समाज सेवी संस्था में हुआ योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साथी समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित चाईल्ड लाइन परियोजना के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बड़ेकनेरा और प्राथमिक शाला बड़ेकनेरा के बच्चों के लिए योग का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को योग करने के लाभ के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य शंकर लाल पाण्डेय, समस्त शिक्षक और चाइल्ड लाइन के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है।

योग दिवस का आयोजन व छह इकाई का गठन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षिका भूमिका गोलछा और उनके सहयोगियों के द्वारा समस्त छात्रों व शिक्षको को योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीण छात्रों ने सूर्यनमस्कार एवं अन्य आसन किए।

मनरेगा मजदूरों ने किया योग
जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमका में बन रहे अमृत सरोवर सेमर तालाब गहीकरण कार्य में कार्यरत मनरेगा मजदूरों ने भी योग दिवस पर योग किया। ये पहला मौका था जब बहुत से मजदूरों ने पहली बार योग किया एवं उन्हें योग के महत्व को योग गुरु मानसाय मरकाम के द्वारा बताया गया। योग करने के बाद सभी मजदूरों के द्वारा मनरेगा योजना से बन रहे अमृत सरोवर में गोदी का कार्य भी किया गया। योग दिवस पर योगाभ्यास का सभी ने आनंद लिया।

भाजपा कार्यालय में योग अभ्यास
भारतीय जनता पार्टी व पतंजलि योगपीठ परिवार के पांच संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में योग दिवस का आयोजन किया गया। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news