धमतरी

सरईटोला में योग दिवस के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया
22-Jun-2022 3:42 PM
सरईटोला में योग दिवस के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 जून।
ब्लॉक नगरी के ग्राम पंचायत सरईटोला के प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकार अभिनंदन करते हुए मुह मीठा कराया गया। नवप्रवेशी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया। इस दौरान योगदान भी मनाया गया, साथ ही योग दिवस की महत्ता को शिक्षकों द्वारा बताया गया। साथ इस दौरान नवप्रवेशी बच्चों को विभिन्न योग करवाते हुए योग करने की फायदे को भी बताया गया। शाला प्रवेत्सव एवं योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गट्टासिल्ली जनपद सदस्य कीर्ति बाई मरकाम थे।

अध्यक्षता शाला के प्रधानपाठक मोहनलाल साहू ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिनेश सलाम उपसरपंच सराईटोला, रामदयाल मंडावी,कांता प्रसाद मरकाम पूर्व सरपंच.राम भुवन नेताम थे।
कार्यक्रम दौरान शैक्षणिक नवीन सत्र के लिए समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला का अध्यक्ष परमानंद मरकाम एवं माध्यमिक शाला का अध्यक्ष गन्नू राम नेताम का सर्वसम्मति से मनोनयन उपस्थित पालको एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक हेमन्त कुमार ठाकुर,थम्मन लाल साहू शिक्षक माध्यमिक शाला के शिक्षक उमाकांत कोसमा, ललिता देवी नेताम तथा पालकगण श्रीमती आसीनबाई, असमोतिनबाई मरकाम, गीताबाई मरकाम सोपसिंह, शकुन बाई साक्षी, उत्तम कुमार, अनिल कुमार मरकाम, संचालक गंगाराम नेताम शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news