बेमेतरा

दूसरों के लिए रौशनी करने पर रौशन आप भी होते हैं- प्रज्ञा
22-Jun-2022 4:28 PM
दूसरों के लिए रौशनी करने पर रौशन आप भी होते हैं- प्रज्ञा

बालसमुंद में रंग मंच निर्माण के भूमिपूजन करने पहुंची जिला पंचायत सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जून।
ग्राम बालसमुंद के महामाया मंदिर के पास बनाए जाने वाले नवीन रंग मंच के भूमिपूजन करने पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, परमपरा गत तौर पर पहली कुदाल चला उन्होंने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उपस्थित सरपंच गायत्री तुलसी साहू सहित  पंचों ने भी औपचारिक रूप से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा रंग मंच निर्माण की मांग पूरे होने से आप ग्रामीणों में जितनी खुशी है, उससे ज्यादा खुशी मुझे हो रही है, क्योंकि जब दूसरो के लिए रोशनी लेकर आते हैं तो रौशन आप खुद भी होते हैं चेहरा आपका भी दमकता है।

15 वे वित्त की राशि से अनुसंशा किये गए सभी पंचायतों में काम प्रारंभ हो रहे हैं। याद रहे ये पैसा हमारा ही पैसा है गांव के विकास में लगना है।एक-एक आने का सदुपयोग होना चाहिए। किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से कोई समझौता मत हो। अगर आप खराब काम करेंगे, समान बचाएंगे, निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करेंगे तो डर भी रहेगा, नींद भी नहीं आएगी। बहुत सारे सरपंच सचिव मिलते रहते हैं, बताते हैं कि ऊपर कुछ अधिकरियों को चढ़ावा देना पड़ता है मैं कहती हूँ आप पूरी काम ईमानदारी से करिए चढ़ावा मांगने वालों को सूली पर चढ़ा दूंगी, आप अपने हिस्से के ईमानदारी पर कायम रहिए। किसी की हिम्मत नही चढ़ावा मांगने की।

इस दौरान उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि तुलसी राम साहू उपसरपंच हीरा लाल साहू सचिव नरेंद्र वर्मा पंच कमल नारायण साहू रामा राम साहू राजू यादव, महामाया समिति के अध्यक्ष लतेलू राम साहू उपाध्यक्ष बगस साहू, दिनेश साहू, बाबूलाल साहू, भगत साहू, राम साहू, सरजू चैतू राम साहू बलदाऊ पकलू राम साहू गंगाराम नंदकुमार नंदलाल साहू ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी के बातों की सराहना कर गुणवत्ता से किसी भी प्रकार ज़मझौता न करने का संकल्प लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news