रायगढ़

अनुपयोगी व असफल बोरवेल को तत्काल बंद करने के निर्देश
22-Jun-2022 4:57 PM
अनुपयोगी व असफल बोरवेल को तत्काल बंद करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 22 जून। कलेक्टर भीम सिंह ने कल समय सीमा की बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि जिले में कहीं भी बोरवेल खुले नही होने चाहिए। जहां भी अनुपयोगी या फेल बोरवेल हो तो उसे रेत, मिट्टी और पत्थर भरकर सतह को पहले जैसा ठोस व समतल किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को पंचायत स्तर पर इसकी विशेष रूप से जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विषय में शासन ने गाइड लाइन्स जारी की हैं, जिसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि निजी भूमि पर भी किए गए बोर असफल व अनुपयोगी है तथा खुले हुए है उसे भी लोगों को जागरूक करते हुए तत्काल बंद करवाया जाए।

गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गौठानो में गोबर खरीदी कम हो रही है वहां गौठान समिति और नोडल के साथ पशुपालकों की बैठक लेकर खरीदी बढ़ायी जाए। गोबर खरीदी ऑनलाइन मोड में ही की जाए। उन्होंने महिला समूहों व गौठान समितियों के भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। कुछ स्थानों पर बैंक द्वारा आईएफएससी कोड में परिवर्तन के कारण भुगतान लंबित होना बताया गया। जिसे सुधारकर पेमेंट जल्दी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने मॉडल गौठानो में मल्टीएक्टिविटी और ग्रामीण औद्योगिक केंद्रों (रीपा)का काम जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही यहां मार्केटिंग और सेल्स पर भी नियमित ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने गौठानो में तैयार वर्मी कम्पोस्ट की क्वांटिटी और क्वालिटी की रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग के गौठानों में भी गोधन न्याय योजना के तहत एप के माध्यम से खरीदी करने के निर्देश उन्होंने दोनों डीएफओ को दिए।  
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा,  डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news