रायगढ़

बच्चों ने फर्श पर तो नेता-अफसरों ने गद्दों पर किया योग
22-Jun-2022 4:58 PM
बच्चों ने फर्श पर तो नेता-अफसरों ने गद्दों पर किया योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जून।
आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रायगढ़ के स्टेडियम में किया गया।
इस आयोजन में स्कूली बच्चों को खुले आकाश के नीचे योग कराया गया, वहीं नेता और अधिकारी स्टेडियम के इंडोर हॉल के गद्दे में योग किया। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन ने एक थीम रखा था मानवता के लिए योग जबकि आज इस आयोजन में मानवता नजर ही नहीं आई। स्कूली शिक्षकों को आपस में चर्चा करते देखा गया जिसमें वे बच्चों को खुले मैदान के फर्श में योगा कराने से नाराज दिखे। जब उन से चर्चा करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कहने से मना कर दिया।

आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रायगढ़ के स्टेडियम में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूरी दुनिया योगा की तरफ आकर्षित हो रही है, वहीं रायगढ़ के इस आयोजन में समाज के आम लोगों की सहभागिता कम देखी गई, यह आयोजन सिर्फ आयोजन बनकर रह गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, स्थानीय अधिकारी और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में योग कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news