रायगढ़

डीईओ ने रायगढ़ व तमनार विकासखंड के विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
22-Jun-2022 5:05 PM
डीईओ ने रायगढ़ व तमनार विकासखंड के विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

अनियमितता, अनुशासनहीनता व अनुपस्थिति को लेकर दी गई समझाईश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जून।
रायगढ़ जिले के भी सभी विद्यालय के पट खुल चुके हैं। शासन के निर्देशानुसार 16 जून से ही शालाओं में अध्ययन-अध्यापन प्रारंभ करते हुए शाला संचालन संबंधी समस्त निर्देशों के कड़ाई से परिपालन के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रमेश देवांगन द्वारा 20 जून को रायगढ़ व तमनार विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला बोईरदादर विनोबा नगर रायगढ़ में शाला संचालन उपयुक्त नहीं पाया गया। समय पर विद्यालय नहीं लगने, प्रार्थना के सही समय, अध्ययन-अध्यापन, विद्यालय समय-सारणी व अनुशासन में कमी के साथ शाला संचालन में अन्य अनियमितताओं को लेकर संस्था प्रधान पाठक राजेन्द्र मेहर को कड़ी समझाइश देते हुए स्पष्टीकरण जारी कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुरी में निरीक्षण के दौरान यहां शाला का संचालन समय सारणी अनुसार नहीं होना पाया गया, जिस पर सभी को कड़ी समझाइश दी गई। तमनार विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व उच्चतर माध्यमिक शाला हमीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला हमीरपुर में शिक्षक हेमसागर राठिया सहायक शिक्षक एलबी 18 व 20 जून की तिथियों में अनुपस्थित पाए गए। वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर के अनुपस्थित शिक्षकों में व्याख्याता राम प्रसाद कश्यप, बसंती भगत, आस्था साहू, राजकुमारी गोंड तथा सहायक ग्रेड-3 मुकेश तालुकदार व सूर्य प्रताप जांगड़े विगत कुछ तिथियों में अनुपस्थित पाए गए। जिनकी अनुपस्थिति को लेकर डीईओ आर.पी.आदित्य द्वारा इन्हें स्पष्टीकरण जारी करते हुए इनकी अनुपस्थिति के दिनों के वेतन लंबित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के अनुक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला महलोई तमनार का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला महलोई में गणवेश वितरण, शाला समय सारणी के अनुपालन, कक्षा संचालन में अनियमितता सहित बच्चों व शिक्षकों के अनुशासन में कमी पाई गई। जिस पर डीईओ आदित्य द्वारा इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्था प्रधान पाठक व अन्य स्टाफ  को कड़ी समझाइश दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news